Contents
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
अगर आप आपके लिए एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे है, जो की परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स का एक शानदार ब्लेंड हो, तो आपके लिए River कंपनी का indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के बहुत ही बढ़िया विक्लप हो गया। रिवर असल में एक बेंगलुरु से शुरू हुआ स्टार्टअप है, जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मनुफक्टोरे करता है। रिवर ने Indie स्कूटर को सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV जैसा डिज़ाइन किया है, इसके अलावा इसमें आपको पावरफुल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
मॉडर्न फीचर्स व डिज़ाइन
रिवर indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे बढ़िया मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जिसके कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में मिलने वाली बाकि इलेक्ट्रिक स्कोटेरो से काफी अलग खाड़ी होती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डुओ टोन कलर स्कीम देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको तीन वाइब्रेंट रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है : मानसून ब्लू, समर रेड और स्प्रिंग येलो। इसके अलावा इसमें पको ग्लॉसी ब्लैक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग ही अनोखा लुक देती है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एलाय के क्लिप ऑन हैंडलबार देखने को मिल जाते है, जो की रिलैक्स्ड पोस्चर और बढ़िया हैंडलिंग अपने साथ लेके आते है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 14 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है, जो की टियूबलेस टायर के साथ आते है। रिवर indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट और ट्विन हाइड्रोलिक रियर सस्पेंशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसमें आपको अल्ट्रा वाइड सीट भी दी गई है।
पावरफुल परफॉरमेंस
River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको 6.7 kW की पावरफुल मिड माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल मोटर इस स्कूटर को 9 bhp की पावर और 26 Nm का टार्क पैदा करके देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में 4 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है, जिसके कारण इस स्कूटर में आपको बढ़िया 120 km की रेंज एक बार चार्ज करने के देखने को मिल जाती है।
इसके अलावा इस स्कूटर में आपको IP67 की वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ रेटिंग देखने को मिल जाती है। रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड की बात करे, तो इसमें आपको 90 kmph की टॉप स्पीड दी गई है, और यह स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इसमें आपको 165 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस, 770 mm की सीट हाइट और 300 mm की वाटर वेडिंग क्षमता भी देखने को मिल जाती है।
किफायती कीमत व EMI प्लान
रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को, इस कंपनी ने अभी बेहद ही किफायती कीमत पे भारतीय मार्किट में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,25,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गए है। इसके अलावा इसमें आपको आपके राजय के अनुसार सब्सिडी भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए रिवर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है।
डाउन पेमेंट | EMI |
---|---|
₹ 25,000 | ₹ 3,230 |
₹ 50,000 | ₹ 2,423 |
₹ 75,000 | ₹ 1,616 |
यह भी देखिए: केवल ₹25,000 की कीमत पर मिलेगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर