River Indie ई-स्कूटर की डिलीवर हुई शुरू, खरीदें मात्र ₹1,250 में

River Indie ई-स्कूटर

परिवहन की निरंतर बदलती दुनिया में जहा सभी मैन्युफैक्चरर नए नए विचारो पे काम कर रहे है, ताकि वो और भी ज्यादा बेहतर तरीके से आवागमन की ओर काम कर सके। ऐसे में भारत का ही एक स्टार्टअप River अपनी बेहेतरीन विचारो के दम पे एक नई और बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके, भारतीय इलेक्ट्रिक मार्किट में उतरा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आकर्षित और प्रैक्टिकल डिज़ाइन देखने को मिलता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

River कंपनी की इस Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए काफी समय से इलेक्ट्रिक व्हीकल एंथोसिएस्ट दवारा इंतज़ार किया जा रहा था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेके बहुत समय से में मार्किट अलग अलग अफवाहे सामने आरही थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग को कंपनी ने फेब्रुअरी 2023 में ही शुरू कर दिया था और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी को अगस्त 2023 में शुरू करने का वादा कंपनी ने किया था।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie ई-स्कूटर
River Indie ई-स्कूटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रिवर कंपनी की ओर से शानदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक पावर 6.7 kW का पीक पावर आउटपुट देने वाली BLDC हब मोटर का प्रयोग किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 26 Nm का अधिकतम टार्क भी पैदा करदेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इस बड़ी बैटरी और पावरफुल मोटर के कारण 120 Km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है।

इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसकी पावरफूल BLDC हब मोटर से मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तीन प्रकार के अलग अलग राइडिंग मोड देखने को मिल जाते है : इको, राइड और रश। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र पांच घंटो में 80 % तक चार्ज भी हो जाती है।

मॉडर्न फीचर्स

River Indie ई-स्कूटर
River Indie ई-स्कूटर

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर और बढ़िया एडवांस टेक्नोलॉजी भी देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और LED टेल लाइट व् इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो की सफर के दौरान स्पीड, रेंज, ट्रिप अतियदि जैसी सारी जानकारी दिखता है। इसके अल्वा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 43 लीटर का बूटस्पेस भी देखने को मिल जाता है, और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 12 लीटर लोकेबल ग्लोव बॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस ग्लोव बॉक्स में एक USB चार्जिंग पॉइंट दिया गया है, जिसे की आप आपके स्मार्टफोन को इसमें रख के चार्ज पर पाएंगे।

किफायती कीमत

24 august 2023 को रिवर कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie का पहला प्रोडक्शन लाइन बैच को तैयार करके होसकोटे फैक्ट्री से भरा निकला, यह फैक्टर बेंगलुरु में स्थित है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचने के लिए कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बेहद ही किफायती दाम पे लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत मत्र 1.25 लाख रुपया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को और भी ज्यादा किफायती बनाने के लिए, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र ₹1,250 रुपए के मासिक EMI प्लान पे उतरा है।

Leave a Comment