Contents
Hyundai Creta Facelift
हुंडई एक कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की भारत में अपनी शानदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको तगड़ी परफॉरमेंस व मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। अगर आप आपके लिए एक ऐसी SUV ढूंढ रहे है, जो की स्टाइलिश होने के साथ साथ मॉडर्न फीचर्स व तगड़ी परफॉरमेंस साथ लेके आए। तो ऐसे में आपके लिए हुंडई की Creta गाड़िया एक बहुत ही ज्यादा बढ़िया विक्लप हो सकती है। हुंडई अभी जल्द ही अपनी नई हुंडई Creta फेसलिफ्ट को भारत के अंदर लांच करने का सोच रही है। इस नई गाडी के अंदर आपको पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन, फीचर्स रिच इंटीरियर और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
1. नया डिज़ाइन
हुंडई की नई creta फेसलिफ्ट के अंदर आपको अब एक नया एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस SUV में आपको अब पहले से भी चौड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस नई ग्रिल के अंदर आपको वैसा ही पैटर्न देखने को मिल जाता है, जो की हुंडई की सेडान, verna में आता है। इसके अलावा इस गाडी के अंदर आपको नए हेड लैंप देखने को मिल जाते है । हुंडई ने इस बार अपनी नई गाडी के लिए नए बम्पर को भी नए फोग लैंप और एयर इन्टेक के साथ दिया है।
2. पावर और परफॉरमेंस
इस नई हुंडई creta फेसलिफ्ट के अंदर आपको तगड़ी परफॉरमेंस देखने को मिलेगी । ऐसा माना जा रहा है की हुंडई कंपनी इस गाडी में अबसे 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन नहीं देगी। नई हुंडई creta के अंदर आपको दो प्रकार के इंजन विक्लप देखने को मिल जायेंगे : 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन। यह दोनों ही इंजन नए रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स का पालन करते हुए बनाए जायेंगे। इसके अलावा यह दोनों ही इंजन E20 फ्यूल कम्पेटिबिलिटी के साथ देखने को मिलेंगे, जहा पे यह इंजन ऐसे ईंधन का भी प्रयोग कर पाएंगे जिसमे की 20 % इथेनॉल का होगा और 80 % पेट्रोल का होगा।
3. एडवांस फीचर्स
नई Creta Facelift न केवल बढ़िया लुक या परफॉरमेंस लाएगी, पर साथ ही इसमें आपको कई सारे नए व बढ़िया फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस SUV में आपको एडवांस्ड driver असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रैकिंग जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस नई Creta फेसलिफ्ट में आपको कनेक्टड कार टेक्नोलॉजी के भी फीचर्स दिए जायेंगे, जिसके कारण ग्राहक अपने फ़ोन से या वौइस् कमांड से भी कई प्रकार के फंक्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे।
4. मॉडर्न इंटीरियर
इस गाडी के अंदर आपको अब पहले से भी ज्यादा शानदार व लक्ज़री इंटीरियर देखने को मिलेगा । जहा पे अब इसके इंटीरियर में आपको पैनोरमिक सनरूफ, फ्रेश उपहोल्स्टरी, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे कई सारी चीज़े दी जाएँगी, जो की इस गाडी को पहले से भी ज्यादा प्रीमियम बनाएंगी। इसके अलावा इसमें आपको एक सिंगल पीस यूनिट डैशबोर्ड देखने को मिल जायेगा, जिसमे की दो बड़ी बड़ी स्क्रीन देखने को मिल जाएगी। जिसमे से एक स्क्रीन टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी और दूसरी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए काम आएगी।
यह भी देखिए: घर लाएं Maruti Dzire अब और भी कम डाउन पेमेंट व EMI पर