अब ₹10.5 करोड़ की कीमत पर Ferrari ने भारत में लांच की अपनी नई Purosangue SUV

Ferrari Purosangue

Ferrari एक जानी मानी लीजेंडरी इतालियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी शुरू से ही अपनी हाई परफॉरमेंस और रेसिंग धरोहर को अपनी गाड़ियों में दिखती आरही है। लेकिन 2022 में इस कंपनी ने पूरी ही दुनिया को चौका दिया था, जब इस कंपनी ने आपकी पहेली चार डोर और चार सीटर वाली इलेक्ट्रिक कार Ferrari Purosange को पहेली बार शोकेस किया था। इस कार में आपको पावर, एलेगणसे और वेर्सटिलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

फेरारी purosangue
Ferrari purosangue

Purosangue के डिज़ाइन मैं आपको Ferrari की इनोवेटिव एप्रोच साफ़ दिखाई देती है। यह कार हर टाइप के ड्राइविंग सिनेरियो और एनवीरोमेंट के लिए बनाई गई है। इस कार में आपको फ्रंट इंजन, फोर व्हील ड्राइव लेआउट, स्लोपिंग कूप जैसी लाइन रूफ लाइन और रियर हिंज्ड पैसेंजर डोर देखने को मिल जाते है।

ये कार स्पेसियस केबिन के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको बढ़िया एयरोडायनामिक देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को ऑप्टिमाइज़ कर इस कार में ड्रैग को कम करते है। Ferrari Purosangue में पको कई सरे फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस कार के कम्फर्ट, कन्वेन्स और सेफ्टी को और भी ज्यादा बढ़ाते है।

इस कार में आपको अब पहले से भी बड़ी बूट देखने को मिल जाती है। इस बूट स्पेस में आप बड़े ही आराम से अपने सामन को रख सकते है। इस कार में आपको हीटिड सीट फ्रंट और बैक में देखने को मिल जाती है। यह कार burmester के हाई एन्ड ऑडियो सिस्टम के साथ आती है। इसकार में आपको डिजिटल कॉकपिट और कर्व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

फेरारी purosangue
Ferrari purosangue

Ferrari की purosangue में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कार 6.5 लीटर के V12 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आती है। इस कार में आपको 830 bhp और 718 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 8 स्पीड का ड्यूल क्लच ट्रांसमिसिन देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ और क्विक शिफ्ट देता है। यह कार 320 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। ये मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 100 Kmph की टॉप स्पीड को पार कर जाती है।

पैरामीटरविशेषता
कार का नामFerrari Purosangue
इंजन6.5 लीटर V12 नैचुरली एस्पिरेटेड
पावर830 bhp
टार्क718 Nm
ट्रांसमिशन8 स्पीड ड्यूल क्लच
टॉप स्पीड320 km/h
तेजी0 से 100 km/h तक 3.3 सेकंड में

क्या होगी कीमत

Ferrari एक प्रीमियम सुपरकार मैन्युफैक्चरर ब्रांड है। इस कंपनी की गाड़ियों को इनकी सुपरफास्ट स्पीड और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा, महंगे कीमत पे बेचा जाता है। Ferrari की Purosangue को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। इस सुपर कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹10.5 करोड़ रुपए की एक्सशोरूम कीमत पे देखने को मिल जाती है।

यह भी देखिए: नई Mahindra Thar 5-Door होगी इस दिन लांच, जानिए कमाल के फीचर व नई कीमत

Leave a Comment