नई 2024 Honda Elevate अब मिलेगी CSD स्टोर पर भी, जानिए क्या होगी कीमत

Honda Elevate अब मिलेगी CSD स्टोर पर भी

हौंडा एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई SUV elevate को ग्लोबली लांच किया है। इस SUV को हौंडा ने भारत के अंदर 4 मार्च 2023 में लांच किया था। यह SUV को एक्टिव और मॉडर्न लाइफस्टाइल को ध्यान में रख के डिज़ाइन किया गया है।

इस SUV में आपको कॉंफिडेंट और मैस्कुलिन देस्गिं देखने को मिल जाता है। इसके आल्वा इस कार में आपको आरामदायक केबिन अनुभव और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है। हौंडा कंपनी ने अपनी इस शानदार SUV हौंडा elevate को अब भारतीय आर्म्ड फोर्सेज और उनके परिवारो के लिए कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट में भी उपलब्ध करना शुरू कर दिया है।

कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (CSD) एक खास तौर का डिपार्टमेंट है जहा पे आपको हाई क्वालिटी का सामान मार्किट दाम से काम की कीमत पे देखने को मिल जाता है। CSD को भारतीय आर्मी, भारतीय नेवी और भारतीय एयर फाॅर्स ही ऑपरेट करती है।

दमदार परफॉरमेंस

Honda elevate
हौंडा elevate

हौंडा elevate में आपको 1.5 लीटर का पावरफुल पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह कार में आपको 119 bhp की पीक पावर और 145 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह बाइक 6 स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आती है। इस कार में आपको इसके मैन्युअल वैरिएंट में 15.31 kmpl की माइलेज और इसके आटोमेटिक वैरिएंट में 16.92 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविशेषता
कार का नामहौंडा Elevate
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर119 bhp
टार्क145 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल और CVT आटोमेटिक
माइलेज (मैन्युअल)15.31 kmpl
माइलेज (आटोमेटिक)16.92 kmpl

फीचर्स और डिज़ाइन

हौंडा Elevate SUV
हौंडा elevate

हौंडा की यह SUV भारत के अंदर चार वैरिएंट में आती है। इसके अलावा इस कार को भारत के अंदर 10 आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है। इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेड लाइट, LED टेल लाइट, 17 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील, ऑटो फोल्ड डोर मिरर और बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है, जो की 220 Mm की है। वही इस कार के इंटीरियर की बात करे, तो वह आपको 458 लीटर की बड़ी कार्गो स्पेस देखने को मिल जाती है। यह कार 7 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

किफायती कीमत

हौंडा ने अपनी इस नई और दमदार SUV, हौंडा elevate को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.56 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹16.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। लेकिन CSD स्टोर में आपको यह कार मत्र ₹10.41 लाख रुपए की कीमत से देखने को मिल जाएगी और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹14.78 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: नई स्पोर्टी Hyundai Creta N-Line की बुकिंग हुई शुरू, जानिए कमाल की पावर व कीमत

Leave a Comment