Skoda ने लांच किया Kushaq का ऑफ-रोड एक्स्प्लोरर एडिशन, जानिए आकर्षक कीमत

Skoda Kushaq Explorer Edition

स्कोडा एक czech ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में वॉक्सवैगन ग्रुप का ही एक हिस्सा है। यह कंपनी भारत के अंदर 2001 से मौजूद है। इस कंपनी ने भी तक भारत के अंदर अपनी कई सारी गाड़ियों को जैसे : ओक्टाविआ, रैपिड और kodiaq को भारत में लांच किया है। स्कोडा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी प्रीमियम क्वालिटी और स्पेसियस इंटीरियर के लिए जानी जाती है।

स्कोडा ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई कृषक के एक्स्प्लोरर एडिशन को भारत में शोकेस किया है। यह कार असला में एक मिड साइज SUV है, जो की हुंडई क्रेटा, किआ स्लेटोस और निसान किक जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। यह कार भारत के अंदर असल में MQB A0 IN प्लेटफार्म पे आधारित है। यह कार को खास तौर से भारतीय मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है। आइये जानते है की क्यों स्कोडा कृषक एक्स्प्लोरर एडिशन है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

kushaq एक्स्प्लोरर एडिशन
kushaq एक्स्प्लोरर एडिशन

स्कोडा के kushaq में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन में आपको बड़ी ग्रिल क्रोम के स्लॉट के साथ देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप, फोग लैंप और स्किड प्लेट फ्रंट में देखने को मिल जाते है। स्कोडा kushaq एक्स्प्लोरर एडिशन असल में kushaq कार की ऑफ रोड काबिलियत को दर्शाता है। यह कार भारत के अंदर मैट ग्रीन पेंट और ऑरेंज एक्सेंट के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

kushaq एक्स्प्लोरर एडिशन
kushaq एक्स्प्लोरर एडिशन

kushaq एक पावरफुल कार है। इस कार में आपको दो प्रकार के टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का तीन सिलिंडर इंजन जो की इस कार में 115 hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। दूसरा 1.5 लीटर का चार सिलिंडर वाला इंजन जो की 150 hp की पावर और 250 NM का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड मैन्युअल या AMT का विकल्प 1 लीटर इंजन में और 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प 1.5 लीटर वाले इंजन में देखने को मिल जाता है।

इंजनपावर (hp)पीक टार्क (Nm)गियरबॉक्स
1 लीटर, 3 सिलिंडर1151786 स्पीड मैन्युअल या AMT
1.5 लीटर, 4 सिलिंडर1502506 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSG

किफायती कीमत

स्कोडा की Kushaq भारत के अंदर मत्र ₹10.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.59 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। परन्तु जब बात करे इस कार के एक्स्प्लोरर एडिशन की तो यह कार की कीमत मत्र ₹16.19 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.59 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: नई Hyundai Creta N-Line को बुक करें केवल ₹25,000 देकर, जानिए कीमत

Leave a Comment