50km/l माइलेज के साथ Bajaj की नई स्पोर्टी बाइक मिलेगी सबसे बढ़िया कीमत पर

Bajaj की पल्सर N250 मोटरसाइकिल

बजाज ऑटो एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के साथ साथ पूरी ही दुनिया में अपने रिलाएबल और लौ मेंटेनन्स इंजन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। बजाज की पल्सर सीरीज भारत में बजट स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है, और सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली सीरीज में से एक भी है। इस सीरीज की N250 इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। बजाज की N250 इस सीरीज की सबसे ज्यादा बड़ी और पावरफुल मोटरसाइकिल है।

आकर्षक डिज़ाइन

बजाज पल्सर N250 मोटरसाइकिल
बजाज पल्सर N250 मोटरसाइकिल

पल्सर N250 में आपको NS200 जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आता है। यह नए डिज़ाइन एलिमेंट इस मोटरसाइकिल को NS200 से अलग दिखते है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में आपको LED प्रोजेक्टर देखने को मिल जाता है। यह प्रोजेक्टर हेडलैंप स्लिम LED DRLs के साथ आता है। पल्सर N250 एक नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल है, जो की मिनिमलिस्टिक और एग्रेसिव डिज़ाइन के साथ आती है।

इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और रकेड टेल सेक्शन भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल आल ब्लैक थीम के साथ आती है। इस बाइक में आपको क्रोम की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको काल रंग के एग्जॉस्ट, एलाय और इंजन केसिंग देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज पल्सर N250 मोटरसाइकिल
बजाज पल्सर N250 मोटरसाइकिल

पल्सर N250 में आपको 249 cc का आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 8750 rpm पे 24.1 bhp की पावर और 6500 rpm पे 21.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की स्मूथ गियर शिफ्ट देता है। इस मोटरसीके में आपको 35 Kmpl की माइलेज और 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक देखने क मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
इंजन249 सीसी, आयल कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर8750 rpm पर 24.1 bhp
टॉर्क6500 rpm पर 21.5 Nm
गियरबॉक्सपांच स्पीड
माइलेज35 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता14 लीटर

किफायती कीमत

बजाज कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर पल्सर NS250 इस कंपनी की पल्सर सीरीज की एक फ्लैगशिप हाई परफोरमेन्स मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को बजाज ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.50 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी है।

डाउन पेमेंटEMI (36 महीने)
रु. 17,873रु. 5,164
रु. 9,228रु. 6,332
रु. 16,281रु. 2,769

यह भी देखिए: नई 2024 Ford Endeavour होगी इस दिन लांच, जानिए पूरी डिटेल व नई कीमत

Leave a Comment