110km रेंज के साथ भारत में लांच हुई सबसे सस्त इलेक्ट्रिक बाइक

Cyborg Bob-e मोटरसाइकिल

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के अंदर अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय हो चुकी है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ICE इंजन वाली मोटरसाइकिल के मुकाबले ज्यादा क्लीन, ग्रीन और किफायती होती है। साथ ही इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को चलने की लागत और मेन्टेन्स का खर्चा भी कम होता है।

इन बाइक की एहि सभी खूबियों के चलते भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए साईबोर्ग बॉब इ एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर्स

साईबोर्ग बॉब इ
साईबोर्ग बॉब इ

साईबोर्ग बॉब इ में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प एज, LED लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आतियादी जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। यह मोटरसाइकिल भारत के आदत दो आकर्षित रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : काला और लाल। इस बाइक में आपको दनो ही फ्रंट और रियर व्हील पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको पुश बटन स्टार्ट, एलाय व्हील और पास स्विच जैसे कुछ मॉडर्न फीचर्स भी दिए है।

बैटरी और मोटर

साईबोर्ग बॉब इ
साईबोर्ग बॉब इ

साईबोर्ग बॉब इ एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको 2.88 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको एक पॉवरफु BLDC हब मोटर भी दी गई है। इस बाइक में दी गई बैटरी मत्र 4 से 5 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है। इस बाइक को आप रेगुलर 5A सॉकेट से चार्ज कर सकते है। इस बाइक में दी गई बटेर पे आपको 5 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है।

इस बाइक में दी गई मोटर, 8.5 kw की पीक पावर और 120 Nm का पीक टार्क पैदा करती है । इस बाइक में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। साईबोर्ग बॉब इ की बड़ी बैटरी के चलते इस बाइक में आपको 110 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड : इको, सिटी और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी क्षमता2.88 kWh लिथियम आयन बैटरी
मोटरपॉवरफु BLDC हब मोटर
चार्ज समय4-5 घंटे
चार्जिंग स्टेशनरेगुलर 5A सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है
बैटरी वारंटी5 साल
मोटर पीक पावर8.5 kW
मोटर पीक टॉर्क120 Nm
टॉप स्पीड85 kmph
रेंज (सिंगल चार्ज पे)110 km
राइडिंग मोडइको, सिटी, स्पोर्ट

किफायती कीमत

साईबोर्ग बॉब इ भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच हुई है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹94,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। भारत के अंदर यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रिवोल्ट RV400, कॉमकी XGT CAT 2.0, पियोर EV इकोड्रिफ्ट और ऑटोमोबिल अटूमवन्दर जैसी अन्य मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी। साईबोर्ग बॉब इ भारत के इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में अपनी लम्बी रेंज, हाई स्पीड और स्मार्ट अप्प जैसे फीचर्स के कारण सभी अन्य मोटरसाइकिल को कड़ी टक्कर देगी।

डाउनपेमेंटऋण राशिब्याज दरEMI (36 महीने)
₹ 10,295₹ 92,6599.7%₹ 2,986
₹ 15,000₹ 87,9549.7%₹ 2,828
₹ 20,000₹ 82,4999.7%₹ 2,654
₹ 25,000₹ 77,0449.7%₹ 2,480
₹ 30,000₹ 71,5899.7%₹ 2,306

यह भी देखिए: भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई 7-सीटर SUV, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment