भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई 7-सीटर SUV, जानिए आकर्षक कीमत

चार नई आने वाली 7 सीटर SUVs

भारतीय मार्किट में आपको इस वक्त 7 सीटर SUVs की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। खास तौर पे प्रीमियम SUV सेगमेंट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से उन्नति कर रहा है। SUVs में आपको स्पेसियस इंटीरियर, वर्सटाइल सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। SUVs की एहि सभी खयूबिया इस कार को फॅमिली आउटिंग, लॉन्ग ड्राइव और ऑफ रोड एडवेंचर के लिए एक बढ़िया वाहन बनती है। आइये जानते है की 2024 में कोनसी नई SUVs होंगी भारत में लांच।

1. MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट

MG ग्लॉस्टर एक फूल साइज SUV है, जो की भारत के अंदर टोयोटा फोर्टनेर और फोर्ड एंडेवर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार को MG ने 2020 में भारत के अंदर लांच किया था। ग्लॉस्टर भारत के अंदर अपने इम्पोसिंग डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम आतियादी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर 2024 में जल्द ही आपको अब ने MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट भी देखने को मिलने वाली है।

इस नई कार में आपको कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जायेंगे को की इस कार को पहले से भी ज्यादा आकर्षित बना देंगे। इस कार में आपको 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन और 2.0 लीटर का ट्विन टर्बो डीजल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह कार भारत के अंदर 8 स्पीड के आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी।

2. नई स्कोडा कोडिअक

नई स्कोडा कोडिअक
नई स्कोडा कोडिअक

स्कोडा की कोडिअक एक मिड साइज SUV है, जो की भारत के अंदर 2017 में लांच करी गई थी। इस कार में आपको BS6 नॉर्म्स देखने को नहीं मिलते थे, इसके चलते इस कार को स्कोडा ने 2020 में भारत के अंदर डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था। लेकिन अब स्कोडा अपनी इसी कार को भारत के अंदर जल्द ही एक नए अपडेटेड मॉडल के साथ भारत में लेन का सोच रही है।

स्कोडा की कोडिअक सेकंड जनरेशन मॉडल को ग्लोबली अक्टूबर 2023 में शोकेस किया गया था। इस कार को MQB प्लेटफार्म पे बनाया गया है। इस कार में आपको 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को 190 PS की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा करके देता है।

3. टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड
टोयोटा फोर्टनेर माइल्ड हाइब्रिड

टोयोटा फोर्टनेर एक जानी मानी और लोकप्रिय SUV है, जो की भारत के अंदर एक सफर 7 सीटर SUV है। इस कार को 2021 में एक नया फेसलिफ्ट अवतार दिया गया था, जहा पे इस कार में आपको कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल जाते है। लेकिन अब टोयोटा जल्द ही इस कार में एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देने वाली है। इस नए पॉवरट्रेन के चलते इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी।

इस कार में आपको 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया जायेगा, जो की इस कार में 204 PS की पावर और 500 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार को भारत के अंदर 48 V की बैटरी और एक स्टार्टर जनरेटर के साथ इंटेग्रटे किया जायेगा। यह बैटरी इस कार को अक्सेलरेशन के दौरान इलेक्ट्रिक बूस्ट देगी। इस कार में आपको स्टार्ट स्टॉप, कास्टिंग फंक्शन, रीजेनरेटिव ब्रैकिंग जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

4. किआ EV9

किआ EV9
किआ EV9

किआ भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा अग्ग्रेसिवे प्लेयर में से एक है। यह कंपनी भारत के अंदर हर एक सेगमेंट में अपनी कोई न कोई कार को लांच कर ही रही है। इस ब्रांड का इस वक्त फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में है। यह कंपनी आने वाले सालो में भारत के अंदर कई नई इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड गाड़ियों को लांच करने वाली है। इन्ही में से एक EV9 भी है, जो की एक फ्लैगशिप 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV है।

यह कार असल में हुंडई की Ioniq 5 के प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस SUV में आपको 541 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा यह कार मत्र 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को भी बड़े ही आराम से पार कर जाएगी। इस कार को 0 से 80% तक चार्ज करने के लिए भी आपको मत्र 18 मिनट का समय लगने वाला है।

यह भी देखिए: Hyundai ने लांच की अपनी बिलकुल नई गाडी, जानिए आकर्षक कीमत

Leave a Comment