32km माइलेज के साथ मिलेगी Maruti की सबसे बढ़िया गाडी, कीमत ₹5 लाख से कम

मारुती सुजुकी सेलेरिओ

मारुती सुजुकी सेलेरिओ एक 5 सीटर हैचबैक कार है, जो की स्टाइल और प्रक्टिकलिटी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। साथ ही इस कार में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। इस कार को मारुती ने पहेली बार भारत में 2014 में लांच किया था। सेलेरिओ शुरू से ही अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार रही है। मारुती सुजुकी ने इस कार की भारत के अंदर कुल 5 लाख यूनिट गाड़िया बेचीं है ।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी सेलेरिओ
मारुती सुजुकी सेलेरिओ

मारुती सुजुकी सेलेरिओ में आपको 3D आर्गेनिक स्कूलपतेड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको रेडियंट फ्रंट ग्रिल, शार्प क्रोम एक्सेंट, ड्रॉपलेट स्ट्य्लेड टेल लैंप और 15 इंच के काले रंग के एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 7 रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 313 लीटर की बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है, जो की रियर सीट को फोल्ड करके 510 लीटर की करी जा सकती है।

मॉडर्न फीचर्स

celerio
मारुती सुजुकी सेलेरिओ

सेलेरिओ एक मॉडर्न हैचबैक कार है। इस कार में आपको अनेको प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी प्रदान करते है। जैसे की इस कार में आपको ऑटो गियर शिफ्ट देखने को मिल जाते है, जो की असल में एक क्लच लेस्स मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम है। इसके आलावा इस कार में आपको इंजन पुश स्टार्ट स्टॉप बटन भी देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको स्ट्रींग माउंटेड कण्ट्रोल, एयर बैग और ABS जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

सेलेरिओ में आपको 1 लीटर का K10C पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 66 bhp की पीक पावर और 90 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा यह इंजन भारत का सबसे ज्यादा किफायती इंजन भी है। इस कार में आपको 25.24kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार के CNG वैरिएंट की बात करी जाएग, तो वह भी आपको 34.43 Km/kg की बढ़िया माइलेज बड़े ही आराम से देदेता है। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह कार मत्र 10 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

पैरामीटरमान
इंजनK10C पेट्रोल
पावर66 bhp
टॉर्क90 Nm
किफायती इंजनसबसे ज्यादा
माइलेज (पेट्रोल)25.24 kmpl
माइलेज (CNG)34.43 Km/kg
टॉप स्पीड150 kmph
0 से 100 kmph10 सेकंड

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी सेलेरू एक अच्छी वैल्यू फॉर मनी इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और फ्यूल एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। साथ ही इस कार में आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस कार को मारुती ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लॉच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹5.37 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसलोन अमाउंटब्याज दरडाउनपेमेंटEMI
LXI₹ 5,36,500₹ 4,82,85010.5%₹ 53,650₹ 10,378
LXI₹ 5,36,500₹ 4,55,62510.5%₹ 80,875₹ 9,768
LXI₹ 5,36,500₹ 3,75,45010.5%₹ 1,61,050₹ 8,047
VXI₹ 5,75,150₹ 5,17,63510.5%₹ 57,515₹ 11,111
VXI₹ 5,75,150₹ 4,88,62710.5%₹ 86,523₹ 10,481
VXI₹ 5,75,150₹ 4,02,60510.5%₹ 1,72,545₹ 8,633
ZXI₹ 5,99,850₹ 5,39,86510.5%₹ 59,985₹ 11,584
ZXI₹ 5,99,850₹ 5,09,86510.5%₹ 89,985₹ 10,941
ZXI₹ 5,99,850₹ 4,19,89510.5%₹ 1,79,955₹ 9,012
VXI AMT₹ 6,24,650₹ 5,62,18510.5%₹ 62,465₹ 12,074
VXI AMT₹ 6,24,650₹ 5,30,95510.5%₹ 93,695₹ 11,402
VXI AMT₹ 6,24,650₹ 4,37,25510.5%₹ 1,87,395₹ 9,387
ZXI Plus₹ 6,43,050₹ 5,78,74510.5%₹ 64,305₹ 12,425
ZXI Plus₹ 6,43,050₹ 5,46,13510.5%₹ 96,915₹ 11,734
ZXI Plus₹ 6,43,050₹ 4,50,13510.5%₹ 1,92,915₹ 9,667
ZXI AMT₹ 6,49,850₹ 5,84,86510.5%₹ 64,985₹ 12,554
ZXI AMT₹ 6,49,850₹ 5,51,99510.5%₹ 97,855₹ 11,853
ZXI AMT₹ 6,49,850₹ 4,54,89510.5%₹ 1,94,955₹ 9,769
VXI CNG₹ 6,56,150₹ 5,90,53510.5%₹ 65,615₹ 12,675
VXI CNG₹ 6,56,150₹ 5,57,32710.5%₹ 98,823₹ 11,967
VXI CNG₹ 6,56,150₹ 4,59,30510.5%₹ 1,96,845₹ 9,870
ZXI Plus AMT₹ 6,93,050₹ 6,23,74510.5%₹ 69,305₹ 13,398
ZXI Plus AMT₹ 6,93,050₹ 5,88,13510.5%₹ 1,04,915₹ 12,638
ZXI Plus AMT₹ 6,93,050₹ 4,85,13510.5%₹ 2,07,915₹ 10,424

यह भी देखिए: 110km रेंज के साथ भारत में लांच हुई सबसे सस्त इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment