5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेंगे ₹50,000 से कम कीमत पर, देखिए लिस्ट

भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर समय के साथ साथ पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और कनविनिएंट बनते चलते आरहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों को हमेसाह से ही एक इको फ्रेंडली और कॉस्ट एफ्फेक्टिव अल्टरनेटिव बताया गया है, कन्वेंशनल पेट्रोल स्कूटरों के लिए। हलाकि भारत में अभी इतने सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मजूद है की उनमे से कोई अपने लिए कोई एक चुन पाना बहुत ही ज्यादा कठिन हो गया है। इसलिए आइये आज हम जानते की की कोनसी है भारत में मिलने वाली सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर।

1. टेक्नो इलेक्ट्रा नियो

टेक्नो इलेक्ट्रा नियो
टेक्नो इलेक्ट्रा नियो

टेक्नो इलेक्ट्रा नियो भारत की सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 41,919 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस स्कूटर में आपको 250 व की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 12V 20AH की लीड एसिड बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समाय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक baar पूरी चार्ज होने पे 60 से 65 Km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

2. लेक्ट्रिक्स SX25

लेक्ट्रिक्स SX25
लेक्ट्रिक्स SX25

लेक्ट्रिक्स SX25 एक और बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹ 49,999 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 250 W की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको 48V और 24Ah की बैटरी दी गई है। यह बैटरी इस स्कूटर को 80 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको 25 Kmph की टॉप स्पीड और 65 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED हेडलाइट और एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है।

3. एवोलेट पोनी

एवोलेट पोनी
एवोलेट पोनी

एवोलेट पोनी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की भारत के अंदर मत्र ₹ 55,799 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 250 W की BLDC हब मोटर भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 48V और 24Ah की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में जो बैटरी दी गई है वो मत्र 3 से 4 घंटे में पूरी चार्ज की जा सकती है। साथ ही इस स्कूटर में आपको 90 km की रेंज भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 68 kg का कर्ब वजन भी देखने को मिल जाता है।

4. यो एज

यो एज
यो एज

यो एज एक स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹ 49,086 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर में आपको 250 W की BLDC मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 25 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 60 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है, जो की 48V और 24 Ah की VRLA बैटरी से आती है।

5. टेको इलेक्ट्रा रैप्टर

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर
टेको इलेक्ट्रा रैप्टर

टेको इलेक्ट्रा रैप्टर इस सूचि में सबसे ज्यादा मेहेंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹57,697 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस स्कूटर में आपको 250 W की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 48V और 28 Ah की लिथियम आयन बैटरी भी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 75 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 25 kmph की टॉप स्पीड और 60 kg का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है।

यह भी देखिए: जानिए कितना आता है TVS iQube की बैटरी बदलवाने में खर्च, चौकाने वाली कीमत

Leave a Comment