Contents
2024 में होंगी ये SUVs भारत के अंदर लांच
SUV सेगमेंट भारत के अंदर सबसे ज्यादा लोकप्रिय और कॉम्पिटिटिव सेगमेंट है। भारत के अंदर SUV मार्किट के अंदर इस वक्त बहुत सारी गाड़िया उपलब्ध है। SUV में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, एडवेंचर कैपेबिलिटी, स्पेसियस केबिन आतियादी जैसी फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत के अंदर 2024 में जल्द ही कई सारी नई SUVs लांच होने वाली है। आइये जानते है की कोनसी है वो नई आने वाली SUVs जो जल्द ही होगी भारत में लांच।
1. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट एक सब 4m कॉम्पैक्ट SUV है, इस कार को 2020 में भारत के अंदर लांच किया गया था। किआ एक कोरियाई ऑटोमोबाइल ब्रांड है, जो की अपनी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। सॉनेट में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर से भरा केबिन और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। 2024 में किआ मोटर, अपनी सॉनेट SUV का एक फेसलिफ्ट मॉडल भारत के अंदर लांच करने वाली है।
इस कार के अंदर आपको नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा, जो की 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको लेवल 1 ADAS सुइट, नए एयरकोन पैनल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में आपको इनवर्टेड L आकर की LED DRLs, नए LED हेडलैंप, नई LED फोग लैंप, रियर में लाइट बार जैसे कई सारे आकर्षक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जायेंगे। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होक ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।
2. निसान मैगनाईट फेसलिफ्ट
निसान मैगनाईट एक और सब 4m कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत के अंदर 2020 में लांच करी गई है। इस कार में आपको बोल्ड डिज़ाइन, स्पेसियस केबिन और वैल्यू फॉर मनी प्रोपोज़िशन देखने को मिल जाता है। इस कार को निसान जल्द ही एक फेसलिफ्ट वर्शन में 2024 में लांच करने का सोच रही है। इस कार में आपको नई ग्रिल, हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा, हेड उप डिस्प्ले, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आतियादी देखने को मिल जाएंगे। इस कार को निसान भारत के अंदर 7 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की कीमत पे लांच कर सकती है।
3. टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर एक नई SUV कूपे कार है। इस कार को टोयोटा जल्द ही भारत के अंदर 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच कर देगी। इस कार को टोयोटा मारुती सुजुकी की fronx पे आधारित बना रही है। यह कार असल में टोयोटा और सुजुकी दवारा पार्टनरशिप में बनाई जाएगी। इस कार में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन, रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर, नई ग्रिल और नए एलाय व्हील देखने को मिल जाते है। ऐसा माना जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए से शुरू होक ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।
यह भी देखिए: भारत की टॉप 4 सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां