Simple Dot One को खरीदना है दिसंबर की सबसे किफायती व बढ़िया डील

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप एक सिंपल, एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए सिंपल डॉट वन एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। सिंपल एनर्जी जो की एक बेंगलुरु में शुरू की गई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन कंपनी है, इन्होने अभी हाल में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट ओने को भारत के अंदर लांच किया है। इस स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर्स, कमाल की परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन एक स्लीक और एयरोडायनामिक इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको सिंपल वन इ स्कूटर जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हलाकि इस स्कूटर में आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंपल वन से अलग दिखाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको शार्प LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीट और स्पेसियस बूट देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर के अंदर आपको USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

सिंपल डॉट वन
सिंपल डॉट वन

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको वही मोटर देखने को मिल जाती है, जो की सिंपल वन स्कूटर में इस्तेमाल की गई थी। इस स्कूटर में आपको जो मोटर दी गई है, वो इस स्कूटर को 8.5 kw की पावर और 72 Nm का पीक टार्क पैदा करके दे रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 105 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, और यह स्कूटर मत्र 2.77 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर के अंदर आपको 3.7 kwh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस बैटरी के चलते इस स्कूटर में आपको 151 Km की रेंज एक चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 30 मिनट में 0 से 50 % तक चार्ज भी हो जाती है।

पैरामीटरमान
मोटर पावर8.5 kW
पीक टार्क72 Nm
टॉप स्पीड105 kmph
0 से 40 kmph रेंज2.77 सेकंड
बैटरी क्षमता3.7 kWh
एक चार्ज पे रेंज151 km
फास्ट चार्ज टाइम30 मिनट (0 से 50%)

मॉडर्न फीचर्स

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के अलावा मॉडर्न फीचर्स भी बहुत सारे देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाती है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, रेंज , ट्रिप मीटर, ओडोमीटर आतियादी जैसी जरुरी जानकारी को दिखती है। इस डिस्प्ले में आपको नेविगेशन, म्यूजिक और कॉल का भी भी फीचर्स देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको राइड स्टेटिस्टिक, रिमोट अनलॉकिंग/ लॉकिंग और OTA जैसे सेफ्टी उपदटेस भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। सिंपल एनर्जी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सिंपल एनर्जी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है। आप इस स्कूटर को केवल ₹20,000 रुपए की EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2333 रुपए की EMI भरनी होगी अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: बोहोत जल्द भारत में होंगी 3 नई SUV लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment