भारत की टॉप 4 सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां

भारत के टॉप 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर

इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में सबसे ज्यादा हाथ इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट का ही रहा है। इलेक्ट्रिक स्कूटर कनविनिएंट, इको फ्रेंडली और कॉस्ट इफेक्टिव होती है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की इस लोकप्रियता को देख कई सारी कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत में बेचना शुरू किया है। भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में आपको हर प्रकार के बजट में अलग अलग फीचर्स वाली बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जा रही है। आज आइये जानते है की भारत के अंदर कोनसी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी सबसे ज्यादा बढ़िया है।

1. ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक

ओला इलेक्ट्रिक एक सब्सिडरी कंपनी है, जो की ओला कैब दवारा बनाई गई है। भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक एक लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात ओला ने 2017 में की थी। इस कंपनी का लक्ष्य दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी बना है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को भारत के अंदर 15 अगस्त 2021 में लांच किया था। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपने लांच से ही मार्किट में धूम मचा दी थी। इस स्कूटर की 10 लाख से भी ज्यादा बुकिंग लांच के 24 घंटे में हो गई थी।

2. TVS मोटर

TVS मोटर
TVS मोटर

TVS मोटर भारत की सबसे ज्यादा पुरानी और बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से है। इस कंपनी का भारत के अंदर 100 साल से भी ज्यादा पुराना इतिहास है। TVS मोटर भी इलेक्ट्रिक रेवोलुशन के चलते भारत के अंदर जनुअरी 2020 में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच की थी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS iQube है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्लीक और स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 75 Km की रेंज और 78 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर के अंदर TVS ने एक 2.25 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,15,000 रुपए से शुरू हो जाती है।

3. बजाज ऑटो

बजाज ऑटो
बजाज ऑटो

बजाज ऑटो एक और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस वाली टू व्हीलर के लिए जानी जाती है। बजाज ऑटो भारत के अंदर 70 अलग अलग देशो में भी गाड़िया बेचती है। बजाज ऑटो ने भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्किट को देख, भारत में अपनी आइकोनिक स्कूटर “बजाज चेतक ” को इलेक्ट्रिक अवतार देके लांच किया है। इस स्कूटर में आपको रेट्रो और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 70 Kmph की टॉप स्पीड और 95 Km की रेंज दी गई है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

4. अथेर एनर्जी

अथेर एनर्जी
अथेर एनर्जी

अथेर एनर्जी एक स्टार्ट उप कंपनी है, इस कंपनी की शुरुवात 2013 में दो IIT ग्रेजुएट्स, तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने की थी। अथेर एनर्जी भारत के अंदर वो पहेली कंपनी है, जो की इनोवेशन और परफॉरमेंस को मैदे नज़र रखे, भारत के अंदर स्कूटर को डिज़ाइन और मनुफक्टोरे करी है। इस कंपनी की पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर 450 थी, जिसको की अथेर एनर्जी ने 2018 में भारत ले अंदर लांच किया था। इस स्कूटर में आपको 75 Km की रेंज और 80 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को अथेर ने भारत के अंदर मत्र ₹ 1,13,715 रुपए की कीमत पे लांच किया था।

यह भी देखिए: Maruti Suzuki Jimny अब मिलेगी बिलकुल आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment