Contents
Honda Activa का इलेक्ट्रिक वैरिएंट अब होगा भारत में लांच
भारत में आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस, लम्बी रेंज और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलते हैं। इस दौड़ में अब हौंडा भी शामिल होने जा रही है अपने Activa के इलेक्ट्रिक अवतार के साथ। ये नई हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक लांच के बाद मुकाबला करेगी TVS iQube, ओला S1 प्रो, बजाज चेतक और अथेर 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ। आइये जानते हैं क्या है इस नए इलेक्ट्रिक एक्टिवा में खास व कब तक होगा ये इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच।
मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
कुछ सम्य पहले हुए जापान मोबिलिटी शो के दौरान हौंडा ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर शोकेस किया था जिसका कांसेप्ट नाम था हौंडा SC E। इस Honda SC E स्कूटर का लुक काफी शानदार लगा व लोगों ने इसको काफी सरहाया। SCE स्कूटर में प्रीमियम लुक देने वाली ब्लू डे टाइम रनिंग लाइट व आकर्षक एलाय व्हील देखने को मिले जो इस स्कूटर को लक्ज़री लुक दे रहे थे। Honda ने इसके कांसेप्ट मॉडल की परफॉरमेंस व रेंज की जानकारी दी जो की काफी बढ़िया साबित हुई। इस स्कूटर में ड्यूल बैटरी सेटअप को देखा गया जिसमे 1.3kWh की दो बैटरी थी जिनका टोटल 2.6kWh (1.3+1.3kWh) बना।
इस Honda SC e इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर को भी देखा गया जिनमे शामिल थे 12″ के एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, सभी प्रकार की LED लाइट, दिन के सम्य जलने वाली LED लाइट, ड्यूल बैटरी सेटअप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल रैक स्प्रिंग सेटअप, बड़ा बूद स्पेस व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में उम्मीद है की हौंडा रिमूवेबल बैटरी का भी ऑप्शन देगा जिसके बाद इसको चार्ज करना काफी आसान हो सकता है।
आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर
हौंडा ने अभी अपने एक्टिवा इलेक्ट्रिक की लॉन्चिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी लेकिन ऐसे उम्मीद की जा रही है की इसको जापानीज ब्रांड अगले साल के बेच तक लांच कर देगी। इस स्कूटर को भारत के साथ ग्लोबल मार्किट के लिए डिज़ाइन किया गया है व ये यूरोप में भी लांच होगी।
Activa के इलेक्ट्रिक अवतार का लोगों को काफी लम्बे सम्य से इंतज़ार है। जहाँ देश में iQube और S1 Pro का बोलबाला चल रहा है वहीं हौंडा अपने शानदार डिज़ाइन व हाई परफॉरमेंस मोटर और बैटरी पर दबा कर काम कर रही है। ये एक काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जिसको लोग पहली झलक में ही पसंद कर लेंगे।
कब तक होगा लांच और क्या रहने वाली है कीमत?
Honda एक्टिवा के इलेक्ट्रिक लांच के बाद काफी साड़ी ब्रांड पर आसार पड़ेगा व हौंडा का सबसे मशहूर स्कूटर भारतीय मार्किट पर राज कर सकता है। इस नए एक्टिवा इलेक्ट्रिक की कीमत को भी हौंडा कम रखने वाली है व इसमें 150 किलोमीटर से अधिक रेंज व 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है। अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ये उम्मीद की जा रही है की इसको ब्रांड अगले साल की शुरुवात में लांच कर देगी। इस स्कूटर की कीमत हो सकती है ₹1.5 लाख रुपए जो की काफी बढ़िया है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिया।
यह भी देखिए: Suzuki Access 125 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान