Hero लांच करेगा प्रीमियम क्वालिटी का सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Electric AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा भारत में लांच

Hero इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड में से एक है जिनके पास सभी प्रकार के सेगमेंट के इ-स्कूटर हैं। अब कंपनी अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही है जो काफी प्रीमियम क्वालिटी के साथ किफायती कीमत पर लांच होगा। इस नए इ-स्कूटर का नाम है Hero Electric AE-8। हीरो इस स्कूटर पर काफी सालों से काम कर रही है व अब सम्य आ गया है जब ब्रांड इसको भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Hero Electric AE-8
Hero Electric AE-8

इस नए Hero Electric AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 2020 के ऑटो एक्सपो में दिखाया था जहाँ इसको लोगों ने काफी पसंद किया। कंपनी ने इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन ये बताया है की ये स्कूटर दो वैरिएंट में आएगा एक धीमी स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटे वाला व दूसरा 45 किलोमीटर प्रतिघंटे के साथ।

वहीं अगर रेंज की बात करे तो इस स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर की रेंज मिलेगी एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस नए हीरो स्कूटर की बिल्ट क्वालिटी काफ बढ़िया है जिसके साथ ये सालों साल नए जैसा ही रहने वाला है। कंपनी इसमें सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सिस्टम भी देने वाली है जो स्कूटर को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर

Hero Electric AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको काफी प्रीमियम बनाने में मदत करेंगे। इस स्कूटर में डिजिटल स्क्रीन, मोबाइल कनेक्टिविटी, तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री व और भी काफी प्रीमियम फीचर मिलेंगे। स्कूटर में सेफ्टी व कम्फर्ट के लिए टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, डिस्क ब्रेक व एलाय व्हील लगाए गए हैं। ये एक काफी बढ़िया इ-स्कूटर होने वाला है जो बोहोत जल्द आपको हीरो के शोरूम पर दिखना शुरू हो जायेगा।

कीमत व लांच

हीरो अपने नए AE-8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को जनवरी 2024 तक लांच करने की तयारी में है जिसकी बुकिंग बोहोत जल्द शुरू हो जाएँगी। इस स्कूटर की शुरुवाती कीमत होगी ₹70,000 रुपए जो की काफी किफायती है। ये एक काफी प्रीमियम लुक का स्कूटर होने वाला है जो दूसरी ब्रांड को कड़ी चुनौती देगा।

यह भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता स्कूटर मिलेगा केवल ₹89,999 में, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment