171km रेंज के साथ लांच हुई सस्ती कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक

PURE EV EcoDryft 350

इलेक्ट्रिक गाड़िया भारत के अंदर आज के समय में बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस वक्त कई सारे भारतीय ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित हो रहे है, क्युकी इन वाहनों की खरीदी पे आपको सरकार दवारा सब्सिडी और इन्सेन्टिव्स भी देखने को मिल जाते है और साथ ही इन गाड़ियों को चलने की लागत भी ICE इंजन वाले वाहनों से कम आती है।

हलाकि आज के समय में भी इलेक्ट्रिक वाहन रेंज के मामले में ICE इंजन वाली गाड़ियों से पीछे छूट जाते है। इसी दिकत को दूर करने के लिए Pure EV, जो की यह हैदराबाद में शुरू किया गया स्टार्टअप है। इन्होने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ecodryft 350 को मार्किट में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको दमदार परफॉरमेंस, बढ़िया रेंज और शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।

दमदार पफोर्मन्स

पियोर EV EcoDryft 350
पियोर EV EcoDryft 350

ecodryft 350 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3.5 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक के अंदर आपको 3 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस बाइक में 40 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड को पियोर EV ने 75 Kmph पे लिमिट कर के रखा है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको बड़ी लिथियम आयन बैटरी के कारण 171 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पोर्टेबल बैटरी के साथ आती है। इसका मतलब है की इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को आप निकल के कही पे भी चार्ज कर सकते है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको तीन राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाते है।

पैरामीटरविवरण
मॉडलEcodryft 350
बैटरी क्षमता3.5 kWh लिथियम आयन बैटरी
इलेक्ट्रिक मोटर3 kW
पीक टार्क40 Nm
टॉप स्पीड75 Kmph
रेंज171 Km
चार्जिंग टाइम4-5 घंटे
राइडिंग मोडतीन (उच्च, मध्यम, कम)
पोर्टेबल बैटरीहाँ

आकर्षक डिज़ाइन

पियोर EV EcoDryft 350
पियोर EV EcoDryft 350

Pure EV की ecodryft 350 इलेक्टर्स मोटरसाइकिल में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कन्वेंशनल ICE वाली मोटरसाइकिल जैसा ही दिखता है। इस बाइक में आपको LED हेडलैंप दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट, ग्रैब रेल और एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको चार अलग अलग रंगो का विक्लप भी देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एंटी थेफ़्ट, स्मार्ट लॉक और पार्किंग असिस्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

किफायती कीमत

Pure EV शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी ecodryft 350 के साथ भी ऐसा ही किया है। यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत के अंदर मत्र ₹1.30 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पे शुरू हो जाती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 5 साल या 60,000 जो भी पहले अजय उसकी वारंटी के साथ आती है। pure EV ने अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस बाइक को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिमासिक EMIकुल ब्याज
₹ 10,000₹ 1,20,000₹ 3,875₹ 19,500
₹ 20,000₹ 1,10,000₹ 3,544₹ 17,588
₹ 30,000₹ 1,00,000₹ 3,213₹ 15,675
₹ 40,000₹ 90,000₹ 2,892₹ 13,763
₹ 50,000₹ 80,000₹ 2,570₹ 11,850

यह भी देखिए: 250km रेंज के साथ लांच होगा Hero Duet इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Comment