Contents
Benelli 752 S मोटरसाइकिल
बेनेली एक लीजेंडरी इतालियन मोटरसाइकिल ब्रांड है, यह कंपनी दुनिया भर में स्टाइलिश और पावरफुल मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी ग्लोबल मार्किट में डुकाटी, ट्राइंफ और कावासाकी जैसे मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर से मिडिलवेट सेगमेंट में मुकाबला करती है। बेनेली अभी जल्द ही अपनी नई बाइक बेनेली 752 S को भारत के अंदर लांच करने वाली है। यह असल में बेनेली के तरफ से आने वाली एक नई स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल होगी, ज की थ्रिलिंग राइड का अनुभव देगी।
आकर्षक डिज़ाइन
बेनेली 752 S एक नई मोटरसाइकिल है, जिसको की बेनेल्ली ने EICMA 2019 में मिलान में ग्लोबली शोकेस किया था। यह मोटरसाइकिल बेनेल्ली 502C पे आधारित मोटरसाइकिल है, जो की एक क्रूजर मोटरसाइकिल है और मार्किट में उपलब्ध है। हलाकि 752 S एक एग्रेसिव और स्पोर्टी डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है, जो की ट्रेलिस फ्रेम, मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प हेडलाइट और कॉम्पैक्ट टेल सेक्शन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको फुल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED लाइटिंग और ड्यूल एग्जिट एग्जॉस्ट सिस्टम देखने को मिल जाता है।
पावरफुल इंजन
बेनेली की मोटरसाइकिल हमेशा से ही अपनी पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। बेनेली की इस नई आने वाली 752 S मोटरसाइकिल में आपको 745 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 81.57 PS की पीक पावर और 67 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है, जो की वेट मल्टी प्लेट क्लच के साथ आता है। इस बाइक में आपको 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है और इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन सिर्फ 226 kg है।
पैरामीटर | बेनेली 752 S |
---|---|
इंजन टाइप | 745 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन |
पीक पावर | 81.57 PS |
पीक टार्क | 67 Nm |
गियरबॉक्स | 6 स्पीड |
फ्यूल टैंक क्षमता | 15 लीटर |
कर्ब वजन | 226 kg |
बढ़िया सस्पेंशन और ब्रैकिंग सेटअप
बेनेली की 752 S मोटरसाइकिल में आपको स्मूथ और आरामदायक सफर के लिए बढ़िया सस्पेंशन सेटअप देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट में 50 mm का उपसीडे डाउन फोर्क और रियर में प्रीलोड- अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
इस मोटरसाइकिल के ब्रैकिंग सिस्टम की बात की जाये, तो इसमें आपको फ्रंट में 320 mm की ड्यूल डिस्क देखने को मिल जाती है, जो की चार पिस्टन वाले कैलिपर के साथ आती है। वही रियर में आपको 260 mm की सिंगल पिस्टन कैलिपर वाली सिंगल डिस्क देखने क मिल जाती है। इस बाइक में आपको ड्यूल चैनल ABS स्टैंडर तौर पे देखने को मिल जाता है।
क्या होगी कीमत
बेनेली कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी 752 S को लांच करेगी, अभी तक इस मोटरसाइकिल की ऑफिसियल लांच तिथि सामने नहीं आई है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यह मोटरसाइकिल भारत में दिसंबर 2023 में लांच कर दी जाएगी। बेनेली ने अभी तक अपनी इस पावरफुल मोटरसाइकिल की कीमत का भी खुलासा नहीं किया है, पर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस बाइक की कीमत भारत में ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल कावासाकी Z650, ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल S, और डुकाटी मॉन्स्टर 797 से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: ₹1500 की EMI पर मिलेगा Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर