₹1500 की EMI पर मिलेगा Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का इको फ्रेंडली नेचर, कम मेंटेनेंस और चलने की कम लगत जैसे फीचर्स को देख अब सभी लोग ICE इंजन वाली स्कूटरों को छोड़ कर इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर पलायन कर रहे है। भारत के अंदर इस वक्त इलेक्ट्रिक स्कूटरों में Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर्स देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जानी जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की बजट में आये तो आपके लिए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर एक किफायती और बढ़िया स्कूटर हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सीमलेस और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको कोई भी प्रकार के नट या बोल्ट दिखाई नहीं देते है, सभी जॉइंट्स को कंपनी ने डिज़ाइन में ही चुप दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आइकोनिक हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की क्रिसेंट मून के तरह दिखाई देते है। भारत के अंदर ओला ने अपनी S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को सात आकर्षक रंगो के विकल्प में उतरा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपक्को डिजिटल डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल, नेविगेशन, आतियादी जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है। इसके अलावा इस इल्क्ट्रिक स्कूटर में प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है, जिसके मदद से आप इस स्कूटर को आपके स्मार्टफोन से भी लॉक या अनलॉक कर सकते है।

दमदार परफॉरमेंस

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X इलेक्ट्रिक में आपको 6 KW की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर को 90 kmph की टॉप स्पीड प्रदान करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो प्रकार की बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है : 2kwh की बैटरी और 3kwh की बैटरी। यह दोनों ही लिथियम आयन बैटरी है, जिसमे से 2kwh की बैटरी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 91 Km की रेंज देती है, वही 3kwh की बैटरी 151 Km की बढ़िया रेंज देदेती है। अगर आप ओला के हैपेचार्गेर का इस्तेमाल करते है, तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मत्र 18 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज कर पाएंगे।

पैरामीटरOla S1X इलेक्ट्रिक
इलेक्ट्रिक मोटर6 KW
टॉप स्पीड90 kmph
तेजी से बढ़ने की रफ़्तार0 से 40 kmph में 3.3 सेकंड
बैटरी विकल्प2kwh और 3kwh
बैटरी टाइपलिथियम आयन
2kwh बैटरी रेंज91 Km
3kwh बैटरी रेंज151 Km
हैपेचार्जेर से चार्ज करने का समय18 मिनट (0 से 50%)

किफायती कीमत और EMI प्लान

Ola इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को किफायती दाम पे लांच करने के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। इनकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आपको तगड़ी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स सस्ते दाम पर देखने को मिल जाते है। ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर इनकी सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा ओला ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान होगया है।

मूल्यवेरिएंटडाउन पेमेंटEMI
₹ 89,9992 kWh₹ 10,000₹ 2,722
₹ 99,9993 kWh₹ 10,000₹ 3,036
₹ 89,9992 kWh₹ 50,000₹ 1,361
₹ 99,9993 kWh₹ 50,000₹ 1,518

यह भी देखिए: Honda Rebel 1100 बाइक जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment