रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी का भारत में बहुत पुराण और सुनहरा इतिहास रहा है, जहा पे यह कंपनी हमेशा से ही अपनी रेट्रो डिज़ाइन वाली पावरफुल मोटरसाइकिल के लिए सभी ग्राहकों दवारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर मोटरसाइकिल मनुफक्चरर्स में सबसे ज्यादा लॉयल फैन बेस भी इसी कंपनी का है। रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350, एक आइकोनिक और सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने पहेली बार 1932 में लांच किया था। तबसे लेके अभी तक यह मोटरसाइकिल सभी ग्राहकों के दिलो में राज करती आरही है।

आकर्षक डिज़ाइन

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

नई 2023 की बुलेट 350 में आपको वही बुलेट का आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की कुछ हलके फुल्के बदलाव के साथ आता है। इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलैंप, टेयरड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक, सिंगल पीस स्टेपअप सीट, स्क्वायर ऑफ़ रियर एन्ड और गोल टेल लैंप व् ब्लिंकर जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको क्रोम के कॉम्पोनेन्ट, गोल्ड पिन्सट्रिप और फ्यूल तक पे रॉयल एनफील्ड का नया लोगो भी लगा मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल पांच आकर्षक रंगो के विक्लप में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350
2023 रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

नई 2023 की रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 349 cc का एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटेओर 350 में इस्तेमाल किया गया है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 6,100 rpm पे 20.2 bhp की पावर और 4,000 rpm पे 27 Nm का टार्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 5 स्पीड का गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 37 Kmpl की शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाती है और इस मोटरसाइकिल का फ्यूल टैंक 13 लीटर की क्षमता के साथ आता है।

पैरामीटररॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (2023)
इंजन टाइप349 cc एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पीक पावर20.2 bhp @ 6,100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4,000 rpm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज37 Kmpl
फ्यूल टैंक13 लीटर

कीमत और EMI प्लान

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर शुरू से ही पावरफुल रेट्रो डिज़ाइन मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है, जिसके कारण इस कंपनी को सभी ग्राहकों दवारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। रॉयल एनफील्ड की नई 2023 bullet भी भारत के अंदर मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.16 लाख रुपए तक जाती है। इसके अलावा अभी फेस्टिव सीजन के चलते, रॉयल एनफील्ड ने अपने सभी ग्राहकों के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान होगया है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (36 महीने)डाउन पेमेंट
मिलिटरी ब्लैक और रेड₹ 1,73,562₹ 5,740₹ 50,424
स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक₹ 1,97,436₹ 6,494₹ 55,626
ब्लैक गोल्ड₹ 2,15,801₹ 7,072₹ 59,626

Leave a Comment