Honda Rebel 1100 बाइक जल्द होगी भारत में लांच, जानिए कीमत

Honda Rebel 1100 मोटरसाइकिल

हौंडा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इनोवेटिव और रिलाएबल मोटरसाइकिल के लिए बहुत ज्यादा पसंद करी गई है। हौंडा असल में एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, यह कंपनी अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई मोटरसाइकिल, Rebel 1100 को लांच करने वाली है। rebel 1100 आम क्रूजर मोटरसाइकिल के तरह नहीं है, इस मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है, जो की rebel फॅमिली के स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है। अगर आप आपके लिए एक क्रूजर मोटरसाइकिल खरीदने का सोच रहे है, तो हौंडा कंपनी की Rebel 1100 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

पावर और परफॉरमेंस

1 39

हौंडा की Rebel 1100 का दिल, इसके 1084 cc के लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन में है। यह वही इंजन है, जो की अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किया जाता है। यह दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 87 PS की पावर और 98 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन में आपको 270 डिग्री का क्रैन्कशाफ्ट और ुनिकम SOHC वाल्व ट्रैन भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल दो ट्रांसमिशन विकल्प में देखने को मिल जाती है : 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT)।

पैरामीटरRebel 1100
इंजन टाइप1084 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर87 PS
पीक टार्क98 Nm
क्रैन्कशाफ्ट270 डिग्री
वाल्व ट्रैनSOHC
ट्रांसमिशन विकल्प6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (DCT)

आकर्षक डिज़ाइन

2 40

हौंडा की नई आने वाली rebel 1100 मोटरसाइकिल में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इसको मार्किट में आने वाली सभी अन्य क्रूजर से अलग दिखता है। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ स्लुंग और स्लीक डिज़ाइन दिया गया है। इस गाडी में आपको काले रंग का इंजन, फ्रेम, fork और बॉडी एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट भी दी गई है।

इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पन्नेल भी देखने को मिल जाता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : मैटेलिक ब्लू और मैट ब्लैक मैटेलिक। इस मोटरसाइकिल में आपको लौ सीट हाइट देखने को मिल जाती है, जो की 700 Mm की है।

क्या होगी कीमत

हौंडा कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल में एडवांस जापानीज टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत पे देने के लिए जानी जाती है। हौंडा के तरफ से जल्द ही आने वाली उनकी rebel 1100 एक प्रेमिओ फ्लैगशिप लेवल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर अभी तक कंपनी दवारा ऑफिशियली बताया नहीं गया है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस गाडी की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: BGauss D15 इ-स्कूटर है भारत का सबसे लक्ज़री स्कूटर, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment