Contents
Volkswagen और Skoda के डिस्काउंट ऑफर्स
अगर आप आपके लिए इस फेस्टिव सीजन एक नई कार की तलाश कर रहे है और साथ ही बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर्स की भी रहा देख रहे है, तो आपके लिए यह समय नई कार के लिए से भी बहुत ही अच्छा है। इस वक्त अभी स्कोडा और वॉक्सवैगन अपनी गाड़ियों पे भारत के अंदर भरी छूट दे रही है। यह दोनों ही कार ब्रैड अपनी प्रीमियम क्वालिटी, परफॉरमेंस और सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है। आइये जानते है की स्कोडा और वॉक्सवैगन की कोनसी कार पे क्या क्या डिस्काउंट देखने को मिल रहा है।
स्कोडा Slavia और kushaq
स्कोडा की slavia और kushaq दोनों ही बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय गाड़िया है। इन दोनों में ही आपको MQB A0 IN प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है, इस प्लेटफार्म को भारतीय मार्किट के हिसाब से खास तौर पे डिज़ाइन किया गया है। इन् दोनों ही गाड़ियों में आपको स्पेसियस इंटीरियर, मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाएगी। Skoda की स्लाविआ और kushaq दोनों ही दो टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ देखने को मिल जाती है : 1 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI इंजन।
इन दोनों ही गाड़ियों पे Skoda कंपनी फेस्टिव सीजन के चलते भरी डिस्काउंट दे रही है। इन दोनों ही कार पे आपको 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। जहा पे 25 K का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 40k का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। अगर आप स्कोडा की गाड़ियों को पसंद करते है, जा slavia और kushaq जैसी गाड़ियों को खरीदना चाहते है, तो यह वक्त आपके लिए बहुत ही अनुकूल है।
स्कोडा कोडिअक
स्कोडा कोडिअक एक प्रीमियम SUV है, जो की लक्ज़री, कम्फर्ट और वर्सटीटलिटी का शानदार ब्लेंड लेके आती है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है, जहा पे की आप बड़े ही आराम से सात लोगो तक को बैठा के सफर पे जा सकते है। इसके अलावा इस SUV में आपको बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कॉकपिट, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आतियादी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस गाडी में आपको 2 लीटर का पावरफुल टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 190 bhp की पावर और 320 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कोडा ने कोडिअक में 7 स्पीड का DSG ट्रांसमिशन सिस्टम दिया है।
अभी फेस्टिव ऑफर के चलते आपको इस गाडी की खरीदी पे 40k का एक्सचेंज बोनस और 25K का कॉर्पोरेट डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस वक्त यह कार की खरीदी पे आपको 4 साल का सर्विस मेंटेनेंस पैक भी निशुल्क मिल जाता है। अगर आप आपके लिए एक लक्ज़री केबिन वाली SUV की तलाश कर रहे है, तो यह SUV आपके लिए एक बढ़िया गाड़िया साबित हो सकती है।
वॉक्सवैगन Virtus और Taigun
virtus और taigun, भारत के अंदर वॉक्सवैगन के लाइनअप की सबसे ज्यादा लेटेस्ट गाड़िया है। ये दोनों गाड़िया MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाई गई है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको वही इंजन देखने को मिल जाता है, जो की स्कोडा स्लाविआ और kushaq में देखने को मिल जाता है। यह दोनों ही गाडिय स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। इसके अलावा इसमें आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन भी देखने को मिल जाता है। अभी हाल फ़िलहाल फेस्टिव सीजन के चलते, वॉक्सवैगन अपनी इन दोनों ही गाड़ियों पे 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा 4 साल की वारंटी और रोडसाइड अस्सिटेंस का पैक भी निशुल्क दे रही है।
यह भी देखिए: 265km/h टॉप स्पीड के साथ लांच हुई Ultraviolette F99 इलेक्ट्रिक बाइक