भारत में होंगी 3 नई कॉम्पैक्ट SUV लांच

जल्द ही लांच होंगी ये तीन कॉम्पैक्ट SUVs

कॉम्पैक्ट SUV का सेगमेंट भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय और कॉम्पिटिटिव सेगमेंट में से एक है। इस सेगमेंट में आपको कई सारी SUVs का विकल्प देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को इसलिए पसंद किया जाता है, क्युकी कॉम्पैक्ट SUV में आपको SUV गाडी के ऑफ रोअडिंग, हाई स्टान्स और एडवेंचर ड्राइव जैसे सारे फीचर्स, एक कॉम्पैक्ट आकर में देखने को मिल जाते है। जो की इस इनकी हैंडलिंग को आम SUV से ज्यादा आसान बना देते है। भारत के अंदर कॉम्पैक्ट SUV की इस बढ़ती डिमांड को देख कई सारे ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी-अपनी नई compact SUV को भारत में जल्द ही लांच करने वाली है, आइये जानते है की कोनसी होंगी यह नई कॉम्पैक्ट SUVs।

1. किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट
किआ सॉनेट फेसलिफ्ट

किआ सॉनेट को, किआ मोटर्स ने भारत में 2020 में लांच किया था। यह कार ने भारत में आते है, सभी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। इस गाडी में आपको बढ़िया परफॉरमेंस, डिज़ाइन और फीचर्स देखने को मिल जाते है। भारत में टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच से मिल रहे बढ़ते कम्पटीशन के कारण किआ ने अब जल्द ही भारत में किआ सॉनेट का फेसलिफ्ट अवतार लांच करने का सोचा है। इस गाडी को किआ भारत में जल्द ही 2024 तक लांच करेगी। इस गाडी में आपको ने ग्रिल, बम्पर, हेडलाइट, LED DRLs और फोग लैंप देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा इस गाडी के इंटीरियर में भी आपको कुछ नए बदलाव देखने को मिल जायेंगे।

2. महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट

महिंद्रा XUV300 एक और कम्पैक्ट SUV है, जो की भारतीय मार्किट में काफी समय से मजूद है। परन्तु यह SUV अभी तक मार्किट मै कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इस गाडी में आपको अपने सेगमेंट का सबसे ज्यादा स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। परन्तु भारत में इस गाडी को क्रिटिक दवारा पुराने डिज़ाइन, महंगी कीमत और लिमिटेड बूट स्पेस के वजह से बहुत ही ज्यादा कम पसंद किया जाता है। महिंद्रा अपनी इसी गलती को सुधारने के लिए जल्द ही भारत में XUV300 का एक नया फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लांच करने वाली है। ऐसा माना जा रहा है की नई XUV300 फेसलिफ्ट भारत में 2024 के शुरुवाती महीनो में देखने को मिल जायेगी। इस गाडी में आपको इनवर्टेड DRLS और टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जायेंगे।

3. टोयोटा Taisor

टोयोटा Taisor
टोयोटा Taisor

टोयोटा दुनिया भर में एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी के लिए बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। टोयोटा कंपनी की भारत के अंदर लाइनअप में टोयोटा इन्नोवा, इन्नोवा क्रिस्टा और फोर्टनेर जैसी बहुत सारी SUV है, परन्तु इस कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भारत के अंदर सिर्फ एक ही SUV मजूद है, जिसका नाम टोयोटा अर्बन क्रूजर है। लेकिन अब टोयोटा जल्द ही भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के अंदर अपनी नई SUV taisor को 2024 में लांच करने वाली है।

Taisor असल में मारुती सुजुकी की fronx SUV पे आधारति एक कॉम्पैक्ट SUV होगी। इस गाडी में आपको 1 लीटर का बूस्टरजेट पेट्रोल और 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस गाडी में आपको दोनों ही इंजन में मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का भी विक्लप देखने को मिल जायेगा। यह SUV भारत के अंदर CNG वैरिएंट में भी देखने को मिल जाएगी, जो की एक 1.2 लीटर के इंजन के साथ आएगी।

यह भी देखिए: Nissan भारत में अपनी X-Trail को करेगा दोबारा लांच

Leave a Comment