KTM लांच करेगा किफायती कीमत वाली एडवेंचर 390 बाइक

2024 KTM 390 एडवेंचर

अगर आप आपके लिए एक मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जिसको की आप शहर की पक्की सड़क या जंगलो के कच्चे रास्तो में दौड़ा सके। अगर हा तो आपके लिए नई आने वाली 2024 KTM 390 एडवेंचर एक कमल की मोटरसाइकिल हो सकती है। KTM भारत के अंदर जल्द ही अपने मोटरसाइकिल लाइनअप में इस नई 2024 KTM 390 एडवेंचर को जोड़ने वाली है। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल का डिज़ाइन, परफॉरमेंस और फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 KTM 390 एडवेंचर
2024 KTM 390 एडवेंचर

नई 2024 KTM 390 एडवेंचर असल में KTM 390 duke का ही एक एडवेंचर अवतार होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको कुछ ऐसे बदलाव देखने को मिल जायेंगे जो की इस मोटरसाइकिल से बढ़िया ऑफ रोअडिंग करने में मदद करेंगे। इस मोटरसाइकिल में आपको रैली से प्रेरित बॉडीवर्क देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसमें आपको स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्टेप उप सिंगल पीस सीट, नया एक्सहुएस्ट और बुमेरांग अकार का स्विंगआर्म देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED लाइटिंग का सेटअप भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में KTM ने स्टील ट्रेलिस फरने का इस्तेमाल किया है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 KTM 390 एडवेंचर
2024 KTM 390 एडवेंचर

2024 KTM 390 एडवेंचर एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस मोटरसाइकिल में आपको 373 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 44 hp की पावर और 37 Nm का टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्लिपर क्लच भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के अंदर आपको 14.5 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। इस बड़े फ्यूल टैंक के कारण, एक बार फुल टैंक फ्यूल भराने पर आपको इसमें 400 Km की रेंज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
गाड़ी का नाम2024 KTM 390 एडवेंचर
इंजन किस्म373 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर
पावर44 hp
टार्क37 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड
क्लचस्लिपर
फ्यूल टैंक कैपेसिटी14.5 लीटर
रेंज (फुल टैंक भरने पर)400 Km

किफायती कीमत

2024 की KTM 390 एडवेंचर भारत में जल्द ही 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच हो सकती है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड हिमालयन, BMW G 310 GS और हौंडा CB500X से मुकाबला करेगी और उन्हें कड़ी टक्कर देगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेके अभी तक KTM ने कुछ भी जानकारी ओफ्फिशलय तौर पे जारी नहीं करी है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹3.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: इस दिवाली Honda Activa 125 मिलेगी बिलकुल कम कीमत व EMI पर

Leave a Comment