Yamaha का इलेक्ट्रिक स्कूटर
यामाहा एक हाई-परफॉरमेंस दो पहिया वाहन मैन्युफैक्चरर है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-स्पीड व्हीकल है। यामाहा सालों से भारत में अपने व्हीकल बेच रही है जिनको लोग काफी पसंद करते हैं। इनकी बाइक व स्कूटर में आपको जबरदस्त पावर और बेहद रिफाइन इंजन मिलता है जो कमाल की स्मूथ राइड देगा। अब कंपनी अपने ICE व्हीकल के बाद इलेक्ट्रिक दुनिया में आने जा रही है व अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द देश में लांच करेगी अपने Neo सीरीज के साथ।
कब होगी Yamaha की इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच?
यामाहा एक मशहूर जापानीज ब्रांड है जिनके व्हीकल लोग बोहोत पसंद कर रहे हैं। ब्रांड अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर देश में कुछ समय बाद लांच कर देगा जिसकी टेस्टिंग अभी चल रही है। उम्मीद की जा रही है की यामाहा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल की शुरुवात में भारतीय मार्किट में लांच कर देगा। अभी भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है व सभी बड़े ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर जैसे की हीरो, TVS, बजाज, हौंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुके हैं व अब इनको टक्कर देने यामाहा भी अपना इ-स्कूटर लांच करने की पूरी तयारी में है।
परफॉरमेंस व बैटरी
यामाहा का Neo इलेक्ट्रिक स्कूटर 50cc से 125cc ICE स्कूटर जितना पावरफुल होगा जिसमे आपको काफी स्पोर्टी डिज़ाइन, परफॉरमेंस व लुक मिलेंगे। Neo का E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे पावरफुल है जो 125cc ICE स्कूटर जितनी परफॉरमेंस निकालने में सक्षम है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मैक्सी-स्कूटर स्टाइल के साथ आएगा जिसका नाम EMAX भी हो सकता है।
वहीं इनका E02 एक छोटा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो की 50cc स्कूटर जितनी परफॉरमेंस निकालेगा। ये स्कूटर केवल शहर में चलने के लिए होगा जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में मदत करेगा। यामाहा के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर E01 और E02 बेल्ट ड्रिवेन होंगे जो की BLDC हब मोटर और लिथियम-आयन बैटरी की मदत से चलेंगे।
कंपनी का कहना है की इन स्कूटरों में आपको रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन भी दिया जायेगा जिसके साथ आप इन स्कूटरों की बटेर निकाल कर चार्जिंग पर लगा सकते हैं। ये एक बोहोत जरुरी फीचर है जो आपकी चार्जिंग को काफी आसान बना देगा। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इन्हे कमाल का प्रीमियम लुक देने में मदत करेंगे।
यह भी देखिए: VinFast भारत ला रही है अपना बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लान – देगी हजारों नौकरी