Revolt RV400 है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक

आज भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मार्किट सबसे ज्यादा तेज़ी से बढ़ रही है जिसका कारण है इनकी हाई-परफॉरमेंस, लम्बी रेंज, बढ़िया डिज़ाइन, आधुनिक फीचर और सबसे जरुरी किफायती राइडिंग कॉस्ट। आज हम जिस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Revolt RV400। ये एक प्रीमियम व स्ट्रांग बिल्ट-क्वालिटी की इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमे आपको मिल जाती है एक पावरफुल मोटर व बैटरी। ये देश की पहली AI इनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपको कमाल का अनुभव देगी। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी बात।

मिलेंगे सभी प्रीमियम फीचर व हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी

Revolt RV400
Revolt RV400

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक एक हाई-परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं। ये RV400 देश की पहली AI इनेबल इलेक्ट्रिक बाइक है जिसके साथ आप एडवांस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। RV400 बाइक में आपको मिल जाती है है एक डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ मोबाइल कनेक्ट कर आप काफी सारे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ आपको देती है एक फास्ट चार्जर जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक काफी बढ़िया इ-बाइक है जो आपको कमाल का अनुभव देगी।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Revolt RV400
Revolt RV400

Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट प्रीमियम व लिमिटेड एडिशन जिनमे अब 5 कलर ऑप्शन आते हैं। इस बाइक में आ जाती है एक पावरफुल 3000W की BLDC मोटर जो निकालती है 5000W की पीक पावर। इस पावर के साथ Revolt बाइक जाती है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये एक बढ़िया स्पीड है इस प्रकार की मोटरसाइकिल के लिए।

RV400 में आपको २क्व लिथियम-आयन IP67 बैटरी पैक मिलता है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगा 150 किलोमीटर की शानदार रेंज। इतनी रेंज के साथ आप इस बाइक को अपने रोजाना के काम व लम्बे सफर पर भी लेजा सकते हैं। कंपनी ने इस बाइक का वजन मात्र 108 किलो रखा है जिसके चलते ये बढ़िया परफॉरमेंस दे पाती है।

कीमत व EMI प्लान

कीमत (ऑन-रोड) ₹1,50,000
डाउन पेमेंट₹30,000
किस्त₹4,300
अवधि36 महीने

यह भी देखिए: अब Ola S1 Air स्कूटर मिलेगा किफायती कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

Leave a Comment