VinFast भारत ला रही है अपना बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लान – देगी हजारों नौकरी

VinFast का बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

VinFast असल में एक जानी मानी लीडिंग वियतनामी कंपनी है, जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल उद्योग में अपना योदगान देती आरही है। यह कंपनी असल में वियतनाम के सबसे बड़े ग्रुप विंगरूप का ही एक कांग्लोमरेट है। यह कंपनी भारत के अंदर जलधि ही कुछ नए EV बैटरी प्लांट को लगाने वाली है। कंपनी का ऐसा करना, इस कंपनी के ग्लोबल एक्सपेंशन प्लान का ही एक हिस्सा है, जो की इस कंपनी को दुनिया में एक लीडिंग EV मेकर बनाने में कारगर हो सकता है।

भारत ही क्यों

विन्फ्रास्ट का बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
VinFast का बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

भारत एक बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाला देश है, इस देश में EVs का मार्किट बहुत ही ज्यादा अच्छे से आगे बढ़ रहा है। भारत के अंदर आपको 2030 तक पुरे देश में बेचीं जा रही गाड़ियों में 30% हिस्सा EVs का देखने को मिल सकता है। भारत की सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी जैसे कदम उठा रही है। हलाकि इस वक्त भारत के अंदर बैटरी मैन्युफैक्चरिंग की शमता नहीं है।

बैटरी खुद मैन्युफैक्चर न कर पाने के कारण भारत के अंदर, EVs के लिए बैटरी को इम्पोर्ट करना पड़ता है। इस इम्पोर्ट के चलते इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने की लगत बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है। और साथ ही जब ग्राहक भी बैटरी बदलवाते है, तो उन्हें भी एक भरी कीमत देनी पड़ जाती है। इस समस्य को दूर करने के लिए Vinfast अब भारत में अपनी नई बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को खोलेगी।

प्लांट की जानकारी

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

भारत के अंदर जो बैटरी के प्लांट विन्फ्रास्ट कंपनी बनाने जा रही है, उस प्लांट की जानकारी अभी तक पाकि तौर से सामने नहीं आई है। लेकिन अगर कुछ सूत्रों को माने तो, यह कंपनी अभी भारत के अंदर एक बढ़िया जगह और पार्टनर की तलाश में है, ताकि वो यह प्रोजेक्ट को शुरू कर सके। कंपनी अपने इस प्लांट में 5 GWH की सालाना क्षमता रखने वाली है। इस कंपनी 30 मिलियन बैटरी सेल को हर साल बनाएगी ताकि यह कंपनी विन्फ्रास्ट EVs को भारत में और भारत के बहार भी सप्लाई कर सके।

यह कंपनी अपने पहले फेज में 150 मिलियन से लेके 200 मिलियन डॉलर तक की इन्वेस्टमेंट करने वाली है। और ऐसा माना जा रहा है की यह प्लांट जल्द ही 2026 से बैटरी का निर्माण करना शुरू भी कर देगा। विन्फ्रास्ट भारत के अंदर एपीआई इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार को भी भारत में लाने का विचार कर रही है। विन्फ्रास्ट ने भारत के अंदर अपने इस प्लांट के लिए अभी से लोगो की हायरिंग भी शुरू कर दी है।

यह भी देखिए: 2024 Hyundai Creta फेसलिफ्ट में मिलेंगे ADAS सहित कमाल के फीचर

Leave a Comment