Yamaha की नई MT03 बाइक जल्द होगी भारत में लांच

यामाहा MT03 बाइक

अगर आप आपके लिए एक स्ट्रीट मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जो की ट्विन सिलिंडर इंजन की शांदत परफॉरमेंस और अग्ग्रेसिवे लुक के साथ आये । तो आपके लिए यामाहा की MT 03 मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। यामाहा MT 03 असल में एक नेकेड स्ट्रीट स्टाइल मोटरसाइकिल है, जो की यामाहा की लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल यामाहा R3 पे आधारित है। इस मोटरसाइकिल में आपको कमाल का डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और पावरफुल परफॉरमेंस का ब्लेंड देखें को जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yamaha MT03
यामाहा MT 03

यामाहा MT 03 में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाताहै, जैसा की आपको यामाहा की अन्य हाइपर नेकेड मोटरसाइकिल में देखने को मिल जाता है, जैसे की MT-15, MT-07 MT-09 और MT-10। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प और स्लीक फ्रंट एन्ड देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी में आपको सेंट्रल प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाते है। यामाहा MT 03 में आपको छोटे छोटे स्पोइलर भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को डायनामिक लुक देते है।

दमदार परफॉरमेंस

Yamaha MT03
यामाहा MT 03

यामाहा MT 03 एक पावरफुल मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 321 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। यह पोवेर्फुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 10,750 rpm पे 41.4 PS की पावर और 9,000 rpm पे 29.6 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस गाडी में जो इंजन दिया गया है, यह वही इंजन है जो की आपको R3 में देखने को मिल जाता है, जो की R3 को स्मूथ और फ्लेक्सिबल पावर डिलीवरी देता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरडिटेल
मोटरसाइकिलYamaha MT 03
इंजन321 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर41.4 PS @ 10,750 rpm
टार्क29.6 Nm @ 9,000 rpm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल
टॉप स्पीड150 kmph
माइलेज30 kmpl

किफायती कीमत

यामाहा भारत के अंदर शुरू से ही अपनी मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। यामाहा ने अभी तक अपनी इस नई MT 03 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच नहीं किया है। परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार यामाहा अब जल्द ही इसी महीने दिसंबर 2023 में अपनी इस नई मोटरसाइकिल को लांच करेगी। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.5 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹4 लाख रुपए तक जा सकती है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल KTM 390 Duke, BMW G 310 R और कावासाकी Z400 जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।

यह भी देखिए: Tork Kratos R बाइक को खरीदना हुआ आसान, मिलेगी ₹3,100 की EMI पर

Leave a Comment