Yamaha MT03 बाइक हुई भारत में लांच, जानिए डिटेल व कीमत

Yamaha MT03 मोटरसाइकिल

अगर आप आपके लिए एक नई नेकेड स्पोर्ट बाइक की तलाश कर रहे है, जो की वर्सटाइल और फन टू राइड हो, तो आपके लिए यामाहा की नई मोटरसाइकिल MT 3 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। यामाहा ने अभी हाल ही 15 दिसंबर 2023 को अपनी नई मोटरसाइकिल यामाहा MT 03 को भारत के अंदर लांच किया था। यामाहा एक जानी मानी लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी किफायती कीमत पी आने वाली पावरफुल मोटरसाइकिल्स के लिए जानी जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

यामाहा MT 03
यामाहा MT 03

यामाहा MT 03 एक स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको स्मूथ और एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस मोटरसाइकिल की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी को बड़ा देती है। इस मोटरसाइकिल में आपको ट्विन ऑय फेस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक ही दिया गया है।

इस Yamaha MT 03 बाइक के अंदर आपको स्प्लिट स्टाइल एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस मोटरसाइकिल को स्पोर्टी और डायनामिक लुक देते है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : सियान ब्लू और ब्लैक।

यामाहा MT 03 में आपको स्टेट ऑफ़ थे आर्ट इंस्ट्रूमेंटेशन देखने को मिल जाता है। जहा पे इस मोटरसाइकिल में आपको फुल्ली डिजिटल LCD मीटर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, गियर पोजीशन, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर, वाटर टेम्परेचर, क्लॉक, आयल चेंज इंडिकेटर जैसी कई सारी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस बाइक के अंदर आपको फुल LED लाइटिंग देखने को मिल जाती है, जहा पे आपको इसमें पावरफुल सेंट्रली माउंटेड LED हेडलाइट और LED फ्लैशर भी दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा MT 03
यामाहा MT 03

MT 03 एक पावरफुल स्पोर्ट्स नेकेड मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 321 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में टार्क रिच परफॉरमेंस देता है। यह इंजन इस मोटरसाइकिल में 41.4 bhp की पावर और 29.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस मोटरसाइकिल में आपको सिक्स स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक और 25 kmpl की शानदार माइलेज दी गई है।

पैरामीटरविवरण
बाइक नामMT 03
इंजन321 cc लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन
पावर41.4 bhp
पीक टार्क29.5 Nm
गियरबॉक्ससिक्स स्पीड
फ्यूल टैंक14 लीटर
माइलेज25 kmpl

किफायती कीमत और EMI प्लान

यामाहा MT 03 मोटरसीके भारत के अंदर थ्रिलिंग और अडिक्टिव राइडिंग अनुभव के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको आकर्षक डिज़ाइन, टार्क से भरा इंजन, रोबस्ट चेसी और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को यामाहा ने भारत के अंदर केवल ₹4,59,900 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है। इसके अलावा यामाहा ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंटऋण राशिEMI
₹ 45,990₹ 4,13,910₹ 12,592
₹ 50,000₹ 4,09,000₹ 12,434
₹ 75,000₹ 3,84,000₹ 11,674
₹ 1,00,000₹ 3,59,000₹ 10,914

यह भी देखिए: 151km रेंज व 90km/h स्पीड वाला स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,900 की EMI पर

Leave a Comment