151km रेंज व 90km/h स्पीड वाला स्कूटर मिलेगा केवल ₹2,900 की EMI पर

OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर है किफायती व हाई-परफॉरमेंस

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक हाई-परफॉरमेंस व आधुनिक इ-स्कूटर हैं। इस ब्रांड है एक स्कूटर है S1 Air जिसमे आपको मिल जाती है बढ़िया पावर व रेंज एक किफायती कीमत पर। S1 Air स्कूटर ब्रांड का माध्यम दर का स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देगा। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं क्या होगी इस स्कूटर की कीमत और EMI प्लान।

मिलती है 151km रेंज व बढ़िया पावर

OLA S1 Air Electric Scooter
OLA S1 Air Electric Scooter

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जिसमे आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब मोटर जिसके साथ कनेक्ट है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक। कंपनी अपने बैटरी पैक के साथ देती है 3 साल और 30000 किलोमीटर की वारंटी जिसको आप 5 साल व 50000 किलोमीटर तक करवा सकते हैं।

S1 Air स्कूटर अपनी मोटर और बैटरी की मदत से निकालता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 151 किलोमीटर तक जो की इसकी IDC रेंज है। अगर बात करे इसककी रियल वर्ल्ड रेंज की तो ये इ-स्कूटर देता है 125 किलोमीटर से अधिक अपने इकॉनमी मोड पर। कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको देती है एक पावरफुल चार्जर जो इसको मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम बिल्ट क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।

मिलेंगे इस बजट में सबसे प्रीमियम फीचर

OLA S1 Air Electric Scooter
OLA S1 Air Electric Scooter

OLA S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इस स्कूटर को एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है साथ-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर बोहोत से एंटरटेनमेंट व जरूरतमंद फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके आलावा इस स्कूटर में आपको मिल जाती है LED लाइट, 34 लीटर का बूट स्पेस, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, तीन राइडिंग मोड, ड्रम ब्रेक, स्टील रिम व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर जो इसको एक स्पेशल व प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं।

जानिए इसकी ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,38,243 रुपए से जो की एक ऑन-रोड कीमत है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹2900 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 सालों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: नई Honda City अब मिलेगी किफायती कीमत व आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment