MotoGP एडिशन के साथ लांच हुआ स्कूटर, जानिए भारी कीमत

Yamaha Aerox MotoGP एडिशन

अगर आप भी आपके लिए एक पावरफुल, स्टाइलिश व मॉडर्न स्कूटर ढूंढ रहे है, और साथ ही आप motoGP रेस के फैन भी है, तो आपके लिए यामाहा कंपनी की Aerox MotoGP एडिशन स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। यह असल में एक स्पेशल एडिशन स्कूटर है, जो की यामाहा की motoGP टीम से प्रेरित होक बनाई गई है। इस स्कूटर के अंदर आपको एग्रेसिव व स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न डिज़ाइन व फीचर्स

यामाहा Aerox MotoGP एडिशन
यामाहा Aerox MotoGP एडिशन

2023 की यामाहा Aerox motoGP एडिशन, एक स्टाइलिश व स्पोर्टी स्कूटर है। इस स्कूटर के अंदर आपको MotoGP से प्रेरित ग्राफ़िक देखने को मिल जाते है, जैसे की आपको यामाहा की YZR M1 रेस बाइक में देखने को मिल जाते है । इसके अलावा इस स्कूटर की बॉडी को काले रंग का बनाया जायेगा, जहा पे की इस स्कूटर में आपको नील और सिल्वर रंग के स्ट्राइप्स देखने को मिल जाएँगी। यामाहा की Aerox motorGP एडिशन मोटरसाइकिल के अंदर आपको मॉन्स्टर एनर्जी का लोगो भी देखने को मिल जाता है, इसके अलावा इसके फ्रंट एप्रन, साइड पैनल और रियर फेंडर में आपको यामाहा का रेसिंग लोगो दिया गया है।

इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्लास D हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को पहले से भी ज्यादा रोशनी रात के सफर में लाके देती है। इस खास हेडलाइट के अंदर आपको LED के दो यूनिट देखने को मिल जाते है, एक लौ बीम के लिए और एक हाई बीम के लिए। यह दोनों ही LED यूनिट V आकर में लगे हुए मिल जाते है। इसके आल्वा इस स्कूटर के अंदर आपको LED डे टाइम रनिंग लाइट, LED टर्न इंडिकेटर और LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

यामाहा Aerox MotoGP एडिशन
यामाहा Aerox MotoGP एडिशन

यामाहा की aerox MotoGP एडिशन स्कूटर में आपको कॉस्मेटिक बदलाव और हेडलाइट में बदलाव के अलावा कोई भी पर्तिवारन देखने को नहीं मिलता है। aerox एक पावरफुल स्कूटर है, इस स्कूटर के अंदर आपको 155cc का दमदार लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 8,000 rpm पे 14.75 bhp की पावर और 6,500 rpm पे 13.9 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर के अंदर आपको VVA टेक्नोलॉजी वाला गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है। जो की सफर को और भी ज्यादा आरामदायक बना देता है।

किफायती कीमत व EMI प्लान

यामाहा कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी पावरफुल टू व्हीलर्स को सस्ते से सस्ते व किफायती दाम पे भारतीय मार्किट के अंदर बेचने के लिए जानी जाती है। यामाहा ने अपनी aerox motoGP एडिशन स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र 1.48 लाख रुपए राखी गई है। इसके अलावा यामाहा ने अपनी इस स्पेशल एडिशन स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

डाउन पेमेंट (रुपए)EMI (रुपए)
₹10,000₹4,772
₹20,000₹4,520
₹30,000₹4,268
₹40,000₹4,016
₹50,000₹3,764

यह भी देखिए: ₹8,512 रुपए की EMI पर खरीदें Yezdi Roadster बाइक

Leave a Comment