Yakuza karishma, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

Yakuza karishma इलेक्ट्रिक कार

भारत के अंदर इस वक्त ज्यादा तर इलेक्ट्रिक वहां टू व्हीलर के रूप में आरहे है, ऐसे में जिसको भी एक स्पेसियस इलेक्ट्रिक कार की तलाश है, उन्हें या तो भारत में मजूद कुछ गिनी चुनी और महंगी इलेक्ट्रिक करो के तरफ जाना पड़ता है, या तो इलेक्ट्रिक व्हीकल न लेके कन्वेंशनल ICE इंजन वाली कार खरीदनी पड़ जाती है। इसी परेशानी को हाल करते हुए Yakuza ने भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Yakuza karishma को लांच किया है। इस कार में आपको आरामदायक स्पेसियस केबिन, बढ़िया परफॉरमेंस और डिज़ाइन एक किफायती कीमत पे देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

Yakuza karishma
Yakuza karishma

Yakuza Karishma असल में एक तीन सीटर EV है, जो की एक कार की फील के साथ आती है। इस कार में आपको स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की चलते वक्त सड़क पे सभी का ध्यान इस कार की ओर कीचता है। इस कार में आपको बोल्ड LED DRLs, नई जनरेशन एलाय व्हील और स्टाइलिश ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को मॉडर्न और प्रीमियम लुक देती है। इसके अलावा इस कार में आपको बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Yakuza karishma
Yakuza karishma

Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार में आपको 60 V और 45 Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इस कार को आप टाइप 2 चार्जर का इस्तेमाल करके बड़े ही आराम से चार्ज कर सकते है। इस कार को चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है। इस कार की रेंज की बात करे, तो इस कार में आपको 50 से 60 Km की बढ़िया रेंज एक बार एक चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 45 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है । इसके अलावा यह कार मत्र 10 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को भी पार कर जाती है। इस कार में आपको तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देखने को मिल जाते है : इको, नार्मल और स्पोर्ट।

पैरामीटरडिटेल
बैटरी60 V और 45 Ah की लिथियम आयन बैटरी
चार्ज टाइम6 से 7 घंटे
रेंज50 से 60 Km एक चार्ज पर
टॉप स्पीड45 kmph
0 से 40 kmph रफ़्तार10 सेकंड
ड्राइविंग मोड्सइको, नार्मल, स्पोर्ट

किफायती कीमत और EMI प्लान

Yakuza Karishma इलेक्ट्रिक कार हालफिलहाल भारत की सबसे ज्यादा सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कार है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.70 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। भारत के अंदर इस कीमत पे आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल जाती है, यह कार भारत के अंदर मिलने वाली कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से भी ज्यादा सस्ते दाम पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस कार को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।

डाउनपेमेंटEMI
₹ 17,500₹ 3,335
₹ 35,000₹ 2,974
₹ 52,500₹ 2,613
₹ 70,000₹ 2,252
₹ 87,500₹ 1,891

यह भी देखिए: Tata Harrier अब मिलेगी काफी किफायती EMI प्लान पर

Leave a Comment