स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लांच करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Xiaomi XU7 इलेक्ट्रिक सेडान

क्षीयओमी एक चीनी टेक जायंट है, जो की भारत के अंदर अपने स्मार्टफोन और गैजेट के लिए बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। दुनिया भर में बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख अब क्षीयओमी भी इस मार्किट में उतर गई है। क्षीयओमी ने अपनी पहेली इलेक्ट्रिक कार XU7 को ग्लोबली शोकेस कर दिया है। XU7 एक पांच सीट वाली इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जो की टेस्ला, BMW और मेरसेदेज़ बेंज से मुकाबला करेगी। इस कार को क्षीयओमी चीन के अंदर जल्द ही 2024 तक लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

दमदार परफॉरमेंस

Xiaomi XU7
Xiaomi XU7

क्षीयओमी XU7 भारत के अंदर आपको तीन आकर्ष ट्रिम लेवल में देखने को मिल जाएगी : XU7, XU7 प्रो और XU7 मैक्स। जहा पे इस कार के बेस मॉडल में आपको RWD सेटअप देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 295 hp की इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम आयरन फॉस्फेट की बैटरी देखने को मिल जाएगी।

वही XU7 प्रो और XU7 मैक्स में आपको AWD ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा इस कार में आपको 664 hp की पावर और निकल मैंगनीज कोबाल्ट की बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार की टॉप स्पीड 265 Kmph तक जाएगी और इस कार में आपको 100 kwh की बैटरी कैपेसिटी देखने को मिल जाएगी।

मॉडलक्षीयओमी XU7क्षीयओमी XU7 प्रोक्षीयओमी XU7 मैक्स
ड्राइव सिस्टमRWDAWDAWD
इलेक्ट्रिक मोटर295 hp664 hp664 hp
बैटरी किस्मलिथियम आयरन फॉस्फेटनिकल मैंगनीज कोबाल्टनिकल मैंगनीज कोबाल्ट
टॉप स्पीड265 Kmph265 Kmph
बैटरी कैपेसिटी100 kwh100 kwh

आकर्षक डिज़ाइन

Xiaomi XU7
Xiaomi XU7

क्षीयओमी की XU7 में आपको कई सारी गाड़ियों से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जैसे की इस कार में आपको mclaren, porsche और टेस्ला जैसे लुक देखने को मिल जाते है। इस कार के फ्रंट में आपको स्लीक ग्रिल लेस्स फ्रंट देखने को मिल जाता है, जहा पे इस कार में आपको LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है। यह हेडलाइट mclaren की सुपरकार जैसी दिखाई देती है। इस कार के साइड प्रोफाइल में आपको फास्टबैक रूफ लाइन और फॉक्स हैच ट्रंक देखने को मिल जाता है।

आकर्षक फीचर्स

क्षीयओमी XU7 एक मॉडर्न इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में आपको क्षीयओमी का hyperOS देखने को मिल जायेगा। यह क्षीयओमी का एक इन हाउस डेवलप्ड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो की स्मार्टफोन और गाड़ियों दोनों पी ही चलाया जा सकता है। HyperOS असल में एन्ड्रियड पे आधारित है, यह OS Xiaomi के इकोसिस्टम और सर्विसेस के साथ सीमलेस इंटीग्रेशन देता है। इस कार में आपको बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी, जो की इसके डैशबोर्ड पे दी जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी।

इस कार का सबसे अनोखा और डिस्टिंक्टिव फीचर लीडर इकोसिस्टम है। जो की इस कार के फ्रंट विंडशील्ड पे लगाया गया है। लीडर या लाइट डिटेक्शन और रेंजिंग, एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके मदद से आप लेज़र का इस्तेमाल करके डिस्टेंस को नाप सकते है और 3D मैप बना सकते है। Lidar सिस्टम के मदद से इस कार में आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस और ऑटोनोमी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन कीपिंग, कलिसिओं अवोइडेन्स और सेल्फ पार्किंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

यह भी देखिये: 530km रेंज के साथ Volvo C40 Recharge मिलेगी किफायती EMI प्लान पर

Leave a Comment