Citroen C3X अब होगी भारत में लांच, जानिए लांच डेट व कीमत

सिट्रोएन C3X

सिट्रोएन एक जानी मानी लीडिंग फ्रेंच कार मेकर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी पांचवी कार को लांच करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले सिट्रोएन में भारत के अंदर अपनी C5 ऐरक्रॉस, C3, eC3 और C3 ऐरक्रॉस को भारत में लांच किया था। इस नई गाडी को लेके ऐसी अफवाहे आरही है की इस कार का नाम C3X होगा। यह कार एक क्रॉसओवर सेडान होगी जो की बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और फास्टबैक डिज़ाइन के साथ आएगी।

आकर्षक डिज़ाइन

सिट्रोएन C3X
सिट्रोएन C3X

सिट्रोएन C3X एक भारतीय स्पेसिफिक CMP प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। यह वही प्लेटफार्म है जिसकी की अन्य C Cubed मॉडल गाड़ियों ने इस्तेमाल किया है। C3X में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जैसा की आपको C4X या C5X में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, बड़ी क्रोम की ग्रिल, कूप रओफ्लिने और वरपराउण्ड LED टेल लैंप देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको रुग्गड़ प्लास्टिक की क्लाद्डिंग, बड़े एलाय व्हील और फॉक्स स्किड प्लेट देखने को मिल जाती है।

पावरफुल परफॉरमेंस

सिट्रोएन C3X में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस कार में 109 bhp की पावर और 190 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार के अंदर आपको छे स्पीड मैन्युअल या छे स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको आल व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्मूथ और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देखने को मिल जायेगा। सिट्रोएन भारत के अंदर जल्द ही C3X का इलेक्ट्रिक अवतार भी लांच करेगी, जो की 2025 तक भारत में देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविवरण
इंजन1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर109 bhp
टॉर्क190 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
ड्राइव सिस्टमआल व्हील ड्राइव
ड्राइविंग एक्सपीरियंसस्मूथ और रिफाइंड
इलेक्ट्रिक अवतार (आने वाला)2025 तक लॉन्च होगा

मॉडर्न फीचर्स

सिट्रोएन C3X
सिट्रोएन C3X

सिट्रोएन C3X में आपको कई सारे प्रीमियम और कम्फर्ट देने वाले फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पेड़ और 360 डिग्री कैमरा भी देखने को मिल जायेगा। इस कार के अंदर आपको लेवल 1 ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इस कार के अंदर आपको छे एयर बैग, ABS, EBD, ESC, हिल होल्ड कण्ट्रोल जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

क्या होगी कीमत

सिट्रोएन C3X भारत के अंदर एक प्रीमियम क्रॉसओवर सेडान के रूप में लांच करि जाएगी। भारत के अंदर यह कार हौंडा सिटी, हुंडई verna, वॉक्सवैगन वितृस और स्कोडा स्लाविआ जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार के लांच को लेके अभी तक को भी समय निर्धारित नहीं हुआ है, लेकिन यह कार 2024 में भारत के अंदर लांच कर दी जाएगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की, इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए से शुरू होक ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिये: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने लांच करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment