भारत की सबसे पावरफुल सेडान Volkswagen Virtus अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Volkswagen Virtus सेडान

वॉक्सवैगन एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर वॉक्सवैगन की Virtus को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। Volkswagen Virtus एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है। यह कार असल में पोलो MK6 पे आधारित है। इस कार में आपको वॉक्सवैगन ग्रुप का MQB A0 प्लेटफार्म देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कमाल का केबिन स्पेस, पावरफुल इंजन और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन Virtus
Volkswagen Virtus

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। यह कार LED हेडलाइट और टेल लाइट के साथ आती है। इस कार में आपको रियर सपोलिएर और 16 इंच के एलाय व्हील जैसे एलिमेंट भी देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 4482 mm की लम्बाई, 1751 mm की चौड़ाई और 1472 mm की हाइट देखने को मिल जाती है।

इस कार में आपको 2651 mm का बड़ा व्हीलबेस भी देखने को मिल जाता है। इस कार के अंदर आपको सुन रूफ, रेन सेंसिंग विपर्स, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल व् फोल्डेबल ORVMs, आतियादी जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 179 mm की ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस और 521 लीटर की बड़ी बूट स्पेस भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

Virtus में आपको 1.0 लीटर का TSI इंजन और 1.5 लीटर का TSI EVO इंजन देखने को मिल जाता है। वीरतुस में आपको जो की 1 लीटर का इंजन दिया गया है, वो इसमें 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ आपको 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

वही इस Volkswagen Virtus में आपको जो 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। वो इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 250 nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस इंजन विकल्प में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 18.45 Kmpl से लेके 20.08 Kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

वेरिएंटइंजनट्रांसमिशनपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
TSI1.0 लीटर6 स्पीड मैन्युअल, 6 स्पीड AMT115178
TSI EVO1.5 लीटर6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DSG150250

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन की विरटुस एक ऐसी सेडान कार है, जो की अपने संग सेफ्टी, स्टाइल और स्मार्टनेस का शानदार कॉम्बिनेशन लेके आती है। यह कार असल में उनलोगो के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है, जो की अपने लिए एक प्रीमियम और स्पेसियस कार की तलाश कर रहे है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.55 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
Virtus Comfortline 1.0 TSI MT₹ 11.55 लाख₹ 22,057₹ 2.31 लाख
Virtus Highline 1.0 TSI MT₹ 13.58 लाख₹ 25,982₹ 2.72 लाख
Virtus Highline 1.0 TSI AT₹ 14.88 लाख₹ 28,476₹ 2.98 लाख
Virtus Topline 1.0 TSI MT₹ 15.28 लाख₹ 29,236₹ 3.06 लाख
Virtus Topline 1.0 TSI MT (Electric Seats)₹ 15.60 लाख₹ 29,841₹ 3.12 लाख
Virtus Sound Edition Topline MT₹ 15.80 लाख₹ 30,227₹ 3.16 लाख
Virtus Topline 1.0 TSI AT₹ 16.58 लाख₹ 31,717₹ 3.32 लाख
Virtus GT 1.5 TSI DSG₹ 16.62 लाख₹ 31,790₹ 3.32 लाख
Virtus Topline 1.0 TSI AT (Electric Seats)₹ 16.85 लाख₹ 32,233₹ 3.37 लाख
Virtus Sound Edition Topline AT₹ 17.05 लाख₹ 32,619₹ 3.41 लाख
Virtus GT Plus 1.5 MT₹ 17.28 लाख₹ 33,062₹ 3.46 लाख
Virtus GT Plus Edge Limited Edition MT Deep Black Pearl₹ 17.48 लाख₹ 33,448₹ 3.50 लाख
Virtus GT Plus 1.5 MT (Electric Seats)₹ 17.60 लाख₹ 33,676₹ 3.52 लाख
Virtus GT Plus Edge Deep Black Pearl (Electric Seats)₹ 17.80 लाख₹ 34,062₹ 3.56 लाख
Virtus GT Plus 1.5 DSG₹ 18.28 लाख₹ 34,962₹ 3.66 लाख
Virtus GT Plus Edge Limited Edition DSG Deep Black Pearl₹ 18.48 लाख₹ 35,348₹ 3.70 लाख
Virtus GT Plus 1.5 DSG (Electric Seats)₹ 18.60 लाख₹ 35,576₹ 3.72 लाख
Virtus GT Plus Edge Deep Black Pearl DSG (Electric Seats)₹ 18.80 लाख₹ 35,962₹ 3.76 लाख
Virtus GT Edge Limited Collection MT₹ 18.88 लाख₹ 36,123₹ 3.78 लाख
Virtus GT Edge Limited Collection DSG₹ 19.40 लाख₹ 37,114₹ 3.88 लाख

यह भी देखिए: 31Km/l माइलेज के साथ Maruti Swift पर मिलेगी बढ़िया छूट, जानिए नई कीमत

Leave a Comment