अब नई Hyundai Verna मिलेगी इतनी सस्ती कीमत पर, जानिए पूरा EMI प्लान

2024 Hyundai Verna

हुंडई एक जानी मानी लीडिंग कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न फीचर्स और आरामदायक केबिन वाली गाड़ियों के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी हुंडई एक बहुत ही ज्यादा भरोसेमंद ऑटोकार कंपनी में से एक है। भारत के अंदर हुंडई की वरना, सेडान सेगमेंट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कार भारत के अंदर सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली सेडान गाड़ियों में से एक भी है।

इस Hyundai Verna में आपको कमाल की स्टाइलिंग, कम्फर्ट और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। हुंडई ने अभी हाल ही में इस कार का 2024 नई जनरेशन मॉडल भी लांच कर लिया था। यह नई कार पहले से भी ज्यादा बोल्ड डिज़ाइन और परफॉरमेंस के साथ अब आती है। अगर आप भी आपके लिए एक नई सेडान कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए हुंडई की वरना एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Hyundai Verna
Hyundai Verna

2024 हुंडई वरना में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार के फ्रंट में आपको बड़ी कैस्केडिंग ग्रिल, देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्लीक LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की पूरी सेडान की चौड़ाई तक जाते है। इस कार में आपको अल्ट्रा मॉडर्न लुक देखने को मिल जाता है। इस कार एमी आपको स्लोपिंग रूफलाइन और क्रोम बेल्ट लाइन के कारण एलेगन्स डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Hyundai Verna
Hyundai Verna

2024 Hyundai Verna में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन। जहा पे इस गाडी का टर्बो चार्ज इंजन इस कार में 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही इस कार में दिया गया नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का विकल्प 115 PS की पावर और 144 Nm की पीक पावर पैदा करता है।

इस Hyundai Verna में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन दोनों ही वैरिएंट में देखने को मिल जाता है। परन्तु टर्बो चार्ज इंजन में आपको 7 स्पीड का DCT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। वही नैचुरली एस्पिरेटेड में आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इस कार में आपको वैरिएंट अनुसार 18.6 kmpl से लेके 20.6 kmpl तक की माइलेज देख्नने को मिल जाती है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)गियरबॉक्स
1.5L टर्बो चार्ज पेट्रोल1602536-स्पीड मैन्युअल, 7-स्पीड DCT
1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड1151446-स्पीड मैन्युअल, CVT

किफायती कीमत

2024 की Hyundai Verna एक फ्यूचरिस्टिक और फेरोकोस कॉम्पैक्ट सेडान कार है। यह कार उन ग्राहकों के लिए एक अच्छी सेडान है, जो की अपने लिए एक स्टाइलिश, आरामदायक और पावरफुल कार ढूंढ रहे हो। इस कार को हुंडई ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतEMIडाउनपेमेंट
ईएक्स₹ 11 लाख₹ 21,000₹ 2.2 लाख
एस₹ 11.99 लाख₹ 23,000₹ 2.4 लाख
एसएक्स₹ 13.02 लाख₹ 25,000₹ 2.6 लाख
एसएक्स आईवीटी₹ 14.02 लाख₹ 27,000₹ 2.8 लाख
एसएक्स₹ 14.52 लाख₹ 28,000₹ 2.9 लाख
एसएक्स (ओ)₹ 14.82 लाख₹ 28,000₹ 3 लाख
एसएक्स (ओ)₹ 15.82 लाख₹ 30,000₹ 3.2 लाख
एसएक्स₹ 15.92 लाख₹ 31,000₹ 3.2 लाख
एसएक्स (ओ)₹ 16.42 लाख₹ 32,000₹ 3.3 लाख
एसएक्स₹ 16.92 लाख₹ 33,000₹ 3.4 लाख
एसएक्स (ओ)₹ 17.42 लाख₹ 34,000₹ 3.5 लाख

यह भी देखिए: भारत की सबसे पावरफुल सेडान Volkswagen Virtus अब मिलेगी इतनी किफायती कीमत पर

Leave a Comment