वॉक्सवैगन Virtus कार को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन, एक जानी मानी लीडिंग जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया परफॉरमेंस वाली रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने अभी कुछ समय पहले भारत के अंदर अपनी नई सेडान कार, virtus को लांच किया था। Virtus असल में पोलो Mk6 पे आधारित एक कार है, जो की वही MQB A0 प्लेटफार्म के साथ आती है, जिसका इस्तेमाल टिआगो और Taigun जैसी कार में होता है। आइये जानते है की क्यों है वॉक्सवैगन की virtus इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

Virtus में आपको स्लीक व स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार के सोफिस्टिकेशन और एलेगन्स को दिखलाता है। इस कार में आपको फ्रंट में क्रोम की ग्रिल, LED हेडलाइट, हेडलाइट में इंटीग्रेटेड LED DRLs, स्पोर्टी बम्पर जैसे एलिमेंट देखने को मिल जाते है। वही अगर इस कार के साइड प्रोफाइल की ओर देखे तो वह आपको 16 इंच के एलाय व्हील, क्रोम विंडो लाइन और इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबले ORVMs देखने को मिल जाते है। इस कार के रियर एन्ड में आपको LED टेल लैंप, क्रोम की स्ट्रिप और शार्क फिन ऐन्टेना भी देखने को मिल जाते है।

मॉडर्न फीचर्स

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन Virtus में आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को स्मार्ट और सेफ सेडान बनाते है। इस कार में आपको 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल NCAP दवारा मिली है। जो की इस कार को दुनिया की सबसे ज्यादा सेफेस्ट सेडान कार में से एक बनती है। इस कार में आपको 40 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, जैसे 6 एयर बैग्स, ABS, EBD, ESC, हिल होल्ड कण्ट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा आतियादी। इस कार में आपको 10 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की एन्ड्रियड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

Virtus एक पावरफुल सेडान कार है। इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर TSI और 1.5 लीटर TSI इंजन। जहा पे 1 लीटर वाला इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का टार्क पैदा करता है, और 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ आता है। वही पे इस कार में दिया गया 1.5 लीटर का TSI इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है, और साथ ही 6 स्पीड मैन्युअल या 7 स्पीड DSG ट्रांसमिशन के साथ आता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)टॉर्क (Nm)ट्रांसमिशन विकल्प
1 लीटर TSI1151786 स्पीड मैन्युअअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
1.5 लीटर TSI1502506 स्पीड मैन्युअअल या 7 स्पीड DSG

किफायती कीमत

Virtus एक सोफिस्टिकेटेड और प्रैक्टिकल सेडान कार है, जो की स्लीक डिज़ाइन, एम्पल इंटीरियर स्पेस, स्मूथ राइड, रेपोंसिवे हैंडलिंग और 5 स्टार्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इस कार को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतरा है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.48 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो के ₹19.29 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा वॉक्सवैगन ने इस कार के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटमूल्य (एक्स-शोरूम)EMI (प्रति महीना)डाउनपेमेंट
कंफर्टलाइन₹11,47,900₹24,974₹1,14,790
हाईलाइन₹13,57,900₹29,549₹1,35,790
हाईलाइन एटी₹14,79,900₹32,195₹1,47,990
टॉपलाइन₹14,95,900₹32,548₹1,49,590
टॉपलाइन ईएस₹15,24,900₹33,182₹1,52,490
टॉपलाइन साउंड एडीशन₹15,51,900₹33,775₹1,55,190
टॉपलाइन एटी₹16,12,900₹35,101₹1,61,290
जीटी डीएसजी₹16,13,900₹35,126₹1,61,390
टॉपलाइन एटी ईएस₹16,37,900₹35,646₹1,63,790
टॉपलाइन साउंड एडीशन एटी₹16,64,900₹36,239₹1,66,490
जीटी प्लस₹16,75,900₹36,480₹1,67,590
जीटी प्लस एज₹16,93,900₹36,867₹1,69,390
जीटी प्लस ईएस₹17,04,900₹37,108₹1,70,490
जीटी प्लस एज ईएस₹17,22,900₹37,495₹1,72,290
जीटी प्लस एज मैट ईएस₹17,40,900₹37,882₹1,74,090
जीटी प्लस डीएसजी₹18,26,900₹39,738₹1,82,690
जीटी प्लस एज डीएसजी₹18,44,900₹40,125₹1,84,490
जीटी प्लस डीएसजी ईएस₹18,55,900₹40,366₹1,85,590
जीटी प्लस एज डीएसजी ईएस₹18,73,900₹40,753₹1,87,390
जीटी प्लस एज मैट डीएसजी ईएस₹18,91,900₹41,140₹1,89,190

Leave a Comment