Hero ने लांच किया Vida V1 का सबसे सस्ता वैरिएंट, कीमत जान टूट पड़े ग्राहक

Hero विदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

विदा असल में हीरो मोटोकॉर्प का ही एक सब्सिडरी ब्रांड है, जो की भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करता है। हीरो मोटोकॉर्प भारतीय टू व्हीलर मार्किट में सबसे बड़ी कंपनी है। विदा कंपनी का लक्ष्य शुरू से ही स्मार्ट, कनेक्टेड और इको फ्रेंडली मोबिलिटी सलूशन को अर्बन कम्यूटर तक लाने का है। विदा ने अभी हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V1 प्लस को भारत के अंदर लांच किया है।

यह एक स्मार्ट और मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस, शानदार फीचर्स और मॉडर्न डिज़ाइन का खास ब्लेंड देखने को मिल जाता है। जो की इस स्कूटर को मार्किट में मौजूद किसी भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से बहुत ही ज्यादा अलग बनता है। अगर आप भी आपके लिए इस वक्त एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए विदा की v1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विक्लप हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है विदा की v1 प्लस स्कूटर इतनी ज्यादा खास।

आकर्षक डिज़ाइन

विदा V1 प्लस
विदा V1 प्लस

विदा V1 प्लस में आपको स्लीक और फुटुरिसिटिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन इसको मार्किट की अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको छोटी सी विंडस्क्रीन भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको हैंडल बार माउंटेड 7 इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट पैनल भी दिया गया है। यह स्कूटर LED हेडलैंप और टेल लैंप के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको स्पेसियस बूट स्पेस दी गई है। यह स्कूटर भारत के अंदर चार रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

विदा V1 प्लस
विदा V1 प्लस

विदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.44 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर को की बैटरी को आप बड़े ही आराम से निकाल के कही पे भी चार्ज कर सकते है। इस स्कूटर में आपको 6 Kw पीक पावर वाली परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर देखने को मिल जाती है। यह मोटर इस स्कूटर में 80 Kmph की टॉप स्पीड देती है। यह स्कूटर मत्र 3.4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। यह स्कूटर 100 Km की शानदार रेंज के साथ आती है।

प्रकारविदा V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी क्षमता3.44 kWh
मोटर6 kW, परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस
टॉप स्पीड80 Kmph
त्वरण0 से 40 kmph के लिए 3.4 सेकंड
रेंज100 Km

किफायती कीमत

विदा भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। विदा ने अपनी नई V1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। विदा v1 प्लस एक बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की अच्छे फीचर्स और परफॉरमेंस के साथ आती है।

यह भी देखिए: अब ₹10.5 करोड़ की कीमत पर Ferrari ने भारत में लांच की अपनी नई Purosangue SUV

Leave a Comment