Contents
Vespa Justin Bieber स्पेशल एडिशनं स्कूटर
अगर आप भी जस्टिन बीबर के बहुत बड़े फैन है, तो आप जैसे फंस लिए piaggio इंडिया इ अभी हाल ही में Vespa Justin bieber एडिशन स्कूटर को भारत में लांच किया है। यह एक लिमिटेड एडिशन स्कूटर है, जिसको की जस्टिन बीबर ने खुद ही डिज़ाइन किया है। इस स्कूटर में आपको मोनोक्रोम थीम देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भारत के अंदर एक CBU यूनिट के तौर पे विदेश से इम्पोर्ट की जाएगी। Piaggio के अनुसार भारत में वो कुछ गिनती के ही स्पेशल यूनिट निकालेंगे।
पावरफुल परफॉरमेंस
Vespa जस्टिन बीबर एडिशन एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर को कंपनी ने वेस्पा SXL 150 पे आधारित बनाया है। इस स्कूटर के अंदर आपको 155cc का पावरफुल सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 12.5 bhp की पावर और 12.4 Nm का टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको CVT गियरबॉक्स भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की 8 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको साइड लिंक फ्रंट शॉक और रियर कएल स्प्रिंग सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।
दमदार ब्रैकिंग
वही इस Vespa जस्टिन बीबर एडिशन स्कूटर के ब्रैकिंग सिस्टम की बात करी जाये, तो कंपनी ने अपने ग्राहकों की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं राखी है। इस स्कूटर के नादर आपको 200mm की डिस्क फ्रंट ब्रेक में और 140 mm की डिस्क रियर ब्रेक में देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 12 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है, जो की 110/70 साइज के फ्रंट में एयर 120/70 साइज के रियर में दिए गए है।
मॉडर्न फीचर्स
Vespa जस्टिन बीबर एडिशन के अंदर आपको कई सारे मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को प्रीमियम स्कूटर बनाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको कुछ ऐसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है, जो की इससे आम वेस्पा मॉडल से अलग बनाते है। इस स्कूटर के अंदर आपको हेक्सागोनल आकर की LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, इसके अलावा इसमें आपको एप्रन माउंटेड टर्न इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको जस्टिन बीबर का लोगो इसके फ्रंट फेंडर और सीट पे देखने को मिल जाता है। वही इसके रियर पैनल में आपको जस्टिन बीबर का सिग्नेचर देखने को मिल जाता है ।
किफायती कीमत
Vespa भारत में अपनी किफायती स्कूटरों के लिए जानी जाती है। वेस्पा जस्टिन बीबर एडिशन स्कूटर, को जस्टिन बीबर की डाई हार्ड फंस के लिए बनाया गया है। यह वो लोग है, जो की इस स्कूटर के लिए एक अनोखी और प्रीमियम कीमत भी देने को तैयार है। इस स्कूटर को भारत के अंदर ₹6.45 लाख रुपए की प्रीमियम कीमत पे लांच किया गया है।
यह भी देखिए: जानिए कितने में बदलती है Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी