Toyota FJ कॉम्पैक्ट SUV
Toyota दुनिया की सबसे ज्यादा बड़ी और सफर कार मैन्युफैक्चरर है । यह कंपनी 80 साल से भी अधिक पुराने इतिहास के साथ आती है। यह एक जापानीज कंपनी है और 170 से भी अधिक देशो में अपना व्यपार करती है। टोयोटा दुनिया भारत में अपनी रिलाएबल और रुग्गड़ SUVs के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। टोयोटा की Fortuner, लैंड क्रूजर और प्राडो दुनिया में सबसे ज्यादा रिलाएबल मानी जाने वाली SUVs में से एक है।
लेकिन यह सभी SUVs बहुत ही ज्यादा बड़ी और मेहेंगी है, अगर आपको छोटी और किफायती SUV चाहिए जो की टोयोटा की इसी क्वालिटी और परफॉरमेंस को संग लाए, तो इस वक्त टोयोटा की तरफ से मार्किट में कोई भी विकल्प नहीं है। लेकिन टोयोटा अब जल्द ही मार्किट में अपनी एक ऐसी ही छोटी और किफायती कार को लांच करके इस परेशानी को दूर करने वाली है। इस नई आने वाली कार का नाम टोयोटा FJ होगा, जो की इस साल के अंत तक अपना ग्लोबल डेब्यू कर चुकी होगी।
आकर्षक डिज़ाइन
नई आने वाली टोयोटा FJ एक मिड साइज SUV होगी, जो की असल में टोयोटा के hilux चैम्प पिकउप ट्रक पे आधारित होगी। इस कार को थाईलैंड और इंडोनेशिया में कुछ महीने पहले लांच किया गया था। FJ में आपको वैसा ही लैडर फ्रेम प्लेटफार्म और पॉवरट्रेन दिया जायेगा जैसा की आपको hilux चैम्प में देखने को मिल जाता है। हलाकि यह कार थोड़े अलग बॉडी स्टाइल और लुक के साथ आएगी। FJ में आपको बोक्सी और रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।
दमदार परफॉरमेंस
टोयोटा FJ में आपको 1.5 लीटर क्क चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन इस बाइक में 105 PS की पावर और 136 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और चार स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको रियर व्हील ड्राइव और फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी दिया जायेगा। यह कार 15 से 16 kmpl की माइलेज के साथ आएगी।
पैरामीटर | विशेषता |
---|---|
वाहन का नाम | टोयोटा FJ |
इंजन | 1.5 लीटर, चार सिलिंडर, पेट्रोल |
पावर | 105 PS |
पीक टार्क | 136 Nm |
ट्रांसमिशन | मैन्युअल (पांच स्पीड), आटोमेटिक (चार स्पीड) |
ड्राइव विकल्प | रियर व्हील ड्राइव, फोर व्हील ड्राइव |
माइलेज | 15 से 20 kmpl |
किफायती कीमत
टोयोटा FJ एक प्रोमिसिंग SUV है जो की उन ग्राहकों को अपील करती है, जो की अपने लिए एक कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और केपेबल SUV की तलाश कर रहे हो । इस कार को अर्बन और ऑफ रोड दोनों ही टेर्रिन में चलने के लिए बनाया जायेगा। इस कार को टोयोटा जल्द ही इस साल के अंत तक ग्लोबली लांच कर देगी। इस कार की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया गया है, की इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹35 लाख रुपए तक जाएगी।
यह भी देखिए: Hyundai Venue का नया पावरफुल टर्बो मॉडल हुआ लांच, कीमत मात्र ₹9.99 लाख रुपए