Hyundai Venue का नया पावरफुल टर्बो मॉडल हुआ लांच, कीमत मात्र ₹9.99 लाख रुपए

Hyundai Venue Executive Turbo

Hyundai भारत के अंदर दूसरी सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में हुंडई मोटर कंपनी की ही एक सब्सिडरी है। इस कंपनी का हेडक्वाटर साउथ कोरिया में है। यह कंपनी भारतीय मार्किट के अंदर 1996 में पहेली बार आई थी। तबसे लेके आज तक यह कंपनी भारत के अंदर सबसे ज्यादा भरोसेमंद और पसंद की जाने वाली ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। हुंडई भारत के अंदर कई प्रकार के सेगमेंट में अपनी गाड़िया बेचती है। फिर चाहे वो हैचबैक हो, सेडान हो या SUVs।

हुंडई शुरू से ही अपने इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज जैसे की ब्लू लिंक कनेक्टेड कार सिस्टम, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और टर्बो GDi इंजन जैसी चीज़ो के कारण जानी जाती है। भारत के अंदर हुंडई ने इस वक्त अपनी नई हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT को लांच कर दिया है। यह कार असल में थ्रिलिंग परफॉरमेंस और पहले से भी ज्यादा कन्वेनैंस फीचर्स देने के लिए बनाई गई है।

आकर्षक डिज़ाइन

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT
hyundai venue executive turbo

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT असल में S (o) टर्बो MT वैरिएंट पे आधारित एक कार है। यह वैरिएंट असल में वेन्यू के लाइनअप में निचे से दूसरे नंबर पे आता है। एग्जीक्यूटिव टर्बो MT वैरिएंट में आपको छोटे मोटे कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल जाते है। जैसे की इस कार में आपको एग्जीक्यूटिव का लोगो रियर में और 16 इंच के ड्यूल टोन पहिये देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs भी देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT
hyundai venue executive turbo

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT एक पावरफुल कार है । इस कार में आपको 1 लीटर का 3 सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 118 Bhp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में आपको idle स्टॉप और गोओ का सिस्टम भी दिया गया है। यह कार 18.27 Kmpl की बढ़िया माइलेज देती है।

पैरामीटरविशेषता
गाड़ीहुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT
इंजन1 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल
पावर118 Bhp
पीक टार्क172 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल
माइलेज18.27 Kmpl

किफायती कीमत

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो MT को भारत के अंदर हुंडई ने बहुत ही ज्यादा सस्ते दाम पे लांच करने का सोचा है। इस कार में आपको उसके सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत देखने को मिल जाती है । इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹9.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। यह कार भारत के अंदर किआ सॉनेट, टाटा नेक्सॉन और महिंद्रा XUV300 जैसी गाड़ियों से मुकालबा करती है।

यह भी देखिए: अब ₹37,000 रुपए की छूट के साथ मिलेगी 120Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

Leave a Comment