भारत में लांच हुई 650Km रेंज के साथ सबसे फास्ट स्पीड वाली इलेक्ट्रिक कार, कीमत भी रखी किफायती

BYD Seal इलेक्ट्रिक सेडान

BYD एक चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। BYD का मतलब है बिल्ड योर ड्रीम। यह कंपनी भारत के अंदर अभी नई है, और लगातार अपनी प्रजेंस को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस कंपनी ने पहले ही भारत के अंदर अपनी दो गाड़ियों को लांच कर दिया है : e6 MPV और ऑटो3 क्रॉसओवर SUV। यह कंपनी ने अभी हाल ही भारत के अंदर अपनी नई इलेक्ट्रिक कार BYD सील को लांच कर दिया है।

BYD की सील एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान कार है। यह कार BYD की ओसियन सीरीज में दूसरी कार है। इस सीरीज की पहेली कार BYD डॉलफिन है। सील असल में BYD के नए प्लेटफार्म BYD e प्लेटफार्म 3 पे आधारित है। अगर आप भी आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक कार की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए BYD की सील एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

BYD सील
BYD सील

BYD सील में आपको 2021 की ओसियन X कांसेप्ट से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ओसियन एस्थेटिक डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल जाती है। यह कार में आपको गिलास रूफ, स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन, पूरी चौड़ाई की LED लाइट बार रियर में जैसे कई अनेक डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक लुक देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

BYD सील
BYD सील

सील 100 kwh की लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक के साथ आने वाली कार ही। इस कार में आपको 800 वाल्ट की फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिल जाती है। इस चार्जिंग के कारण इस कार को आप मत्र 15 मिनट में 30 % से 80% तक चार्ज कर सकते है। इस कार में आपको रेजेंरेटिव ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है : डायनामिक, प्रीमियम और परफॉरमेंस। इस कार के डायनामिक वैरिएंट में आपको 272 PS की पावर और 330 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के प्रीमियम वैरिएंट में आपको 408 PS की पावर और 660 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है।

अगर सील के परफॉरमेंस वैरिएंट में आपको 550 PS की पावर और 770 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार के डायनामिक वैरिएंट में आपको 460 Km की रेंज देखने को मिल जाती है। वही इस कार के प्रीमियम वैरिएंट में आपको 550 Km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। BYD की सील के परफॉरमेंस वैरिएंट में भी आपको 650 km की शानदार रेंज दी गई है।

विशेषताडायनामिकप्रीमियमपरफॉरमेंस
पावर (PS)272408550
पीक टार्क (Nm)330660770
चार्जिंग समय (15% से 80%)15 मिनट15 मिनट15 मिनट
रेंज (किमी)460550650

किफायती कीमत

BYD सील को भारत के अंदर BYD कंपनी ने बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹41 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹53 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस कार को जो भी ग्राहक 31 मार्च 2024 से पहले बुक कराएगा, उन्हें कुछ अलग से बुकिंग बेनिफिट भी दिए जायेंगे।

यह भी देखिए: Toyota जल्द भारत में लांच करेगा अपनी कॉम्पैक्ट SUV, जानिए लांच डेट व कीमत

Leave a Comment