Contents
नई आने वाली तीन माइक्रो SUVs
माइक्रो SUV सेगमेंट भारत के अंदर इस वक्त सबसे ज्यादा तेज़ी से प्रगति करने वाला SUV सेगमेंट है। भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में अभी माइक्रो SUVs की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। भारत के अंदर इस सेगमेंट में टाटा पंच और हुंडई की एक्सटेर अभी लीडिंग पोजीशन पे है। जल्द ही 2024 में इस सेगमेंट के अंदर आपको कुछ अन्य नई गाड़िया भी लांच होते दिखने वाली है। आइये जानते है की कोनसी है वो नई गाड़िया।
1. हुंडई एक्सटेर EV
हुंडई एक्सटेर एक स्टाइलिश और फीचर रिच माइक्रो SUV है, जो की टाटा पंच और मारुती सुजुकी इग्निस जैसी गाड़ियों से भारत के अंदर मुकाबला करती है। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन, सुन रूफ और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छे एयर बैग जैसे कई अन्य फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जाता है, जो की इस कार में 83 PS की पावर और 114 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 5 स्पीड मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।
लेकिन अब हुंडई जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस कार का एक इलेक्ट्रिक अवतार भी लांच करने वाली है। इस कार को असल में क्रेटा के एलेक्ट्रिफिएड प्लेटफार्म पे बनाया जाएगा। इस कार में आपको LG Chem की ओर से बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको 300 km से भी अधिक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको कुछ नए कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिल जायेंगे।
2. टाटा पंच EV
टाटा की पंच इस कंपनी की एक जानी मानी और लोकप्रिय माइक्रो SUV है। इस कार में आपको रुग्गड़ और वर्सटाइल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टाटा मोटर्स जल्द ही भारत के अंदर अपनी इस कार का नया इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच करने वाली है। इस कार को टाटा जनुअरी 17 2024 तक लांच कर देग। यह टाटा की पहेली ऐसी कार होगी, जो की acti EV प्लेटफार्म पे बनाई जाएगी। इस कार में आपको 23 Kwh की बैटरी और 30 kwh की बैटरी के दो विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको 200 से 400 km की रेंज बैटरी अनुसार देखने को मिल जाएगी।
3. मारुती सुजुकी Y43
मारुती सुजुकी भारत की सबसे बड़ी कर्माकर कंपनी है। इस कंपनी का भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में हर एक सेगमेंट के अंदर अपना दबदबा है। हलाकि अभी तक सुजुकी की कोई भी माइक्रो SUV नहीं आई है। लेकिन सुजुकी इस वक्त अपनी एक नई माइक्रो SUV पे काम कर रही है। इस कार का नाम Y43 रखा गया है। इस कार को मारुती जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। यह एक फाइव सीटर SUV होगी, जो की भारत के अंदर टाटा पंच और हुंडई एक्सटेर से मुकाबला करेगी। इस कार को हेअरटेक्ट प्लेटफार्म पे बनाया जायेगा।
यह भी देखिए: ₹4,800 की EMI पर मिलेगा OLA का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर