₹4,800 की EMI पर मिलेगा OLA का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक एक भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती है। ओला की S1 प्रो जेन 2 इस कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ओला ने अगस्त 2023 में लांच किया था। यह स्कूटर असल में ओला की S1 pro का दूसरा जनरेशन मॉडल है। इस scooter में आपको कमाल की परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1 प्रो जेन 2 एक स्लीक और फ्लूइड डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इस स्कूटर में आपको आइकोनिक हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की चाँद जैसा दिखाई देता है। इस स्कूटर में आपको फ्लैट फुट बोर्ड दिया गया है, जो की अब एक्स्ट्रा स्पेस इस स्कूटर के फ्रंट में देता है। इस स्कूटर में आपको मजबूत ग्रैब रेल और 34 लीटर की बूट स्पेस भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको पांच आकर्ष रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 प्रो जेन 2 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 Kw की मोटर दी गई है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 11 Kw की पीक पावर और 58 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 120 kmph की है। इस स्कूटर में आपको 195 km की रेंज सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर5 Kw
पीक पावर11 Kw
पीक टार्क58 Nm
त्वरण (0 से 40 kmph)2.6 सेकंड
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज (सिंगल चार्ज)195 km

बैटरी और चार्जिंग

ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला S1 प्रो जेन 2 में आपको नए डिज़ाइन की बैटरी देखने को मिल जाती है, यह बैटरी 12 मोडियूल के साथ आती है। जहा पी हर एक मोडियूल में आपको 16 सेल देखने को मिल जाते है। यह बैटरी कुल 3.6 kwh की कैपेसिटी के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप 5A के स्टैण्डर्ड सॉकेट से मत्र 6.5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। इस स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी विकल्प देखने को मिल जाता है, जिसके इस्तेमाल कर आप इस स्कूटर को मत्र 1.5 घंटे में ही पूरा चार्ज कर पाएंगे।

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरू से ही अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी नई ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.47 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान बन गया है।

डाउनपेमेंटऋण राशिEMI
₹ 7,366₹ 1,39,961₹ 5,648
₹ 14,732₹ 1,32,595₹ 5,352
₹ 22,098₹ 1,25,229₹ 5,056
₹ 29,465₹ 1,17,862₹ 4,760

यह भी देखिए: ₹20,000 के डिस्काउंट के साथ मिलेगा OLA S1X+, जानिए EMI प्लान

Leave a Comment