Contents
मारुती सुजुकी एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड
मारुती सुजुकी नई अभी हाल ही में अपनी नई एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड को भारत के अंदर लांच कर दिया है। यह एक स्पोर्टी और एफ्फिसिएंट वर्शन है, मारुती सुजुकी की लोकप्रिय MPV एर्टिगा का। इस कार को मारुती सुजुकी ने इंडोनेशिया के इंटरनेशनल मोटर शो (IIMS) 2024 में लांच किया है। इस एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड में आपको बड़ी बैटरी, अच्छी परफॉरमेंस और आकर्षक स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है।
आकर्षक डिज़ाइन
मारुती सुजुकी एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड असला में आम एर्टिगा मॉडल से अलग दिखाई देती है। यह कार स्पोर्टियर एस्थेटिक्स के साथ आती है। यह कार भारत के अंदर दो अलग अलग रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड में आपको कई सारे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को और भी ज्यादा डायनामिक बना देते है। इस कार के अंदर आपको नए डिज़ाइन के LED DRLs और हेडलाइट भी देखने को मिल जाती है।
इस कार में आपको शार्ट ऐन्टेना, स्पोर्टी फ्रंट बम्पर, साइड अंडर स्पोइलर, रियर उप्पेर स्पोइलर, स्पोर्टी रियर बम्पर, आतियादी जैसे डिज़ाइन फीचर्स देखने को मिल जाते है। एर्टिगा क्रूज में आपको स्पेसियस और आरामदायक इंटीरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्मार्ट प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इस कार में ग्राहक की सुरक्षा का भी बहुत ज्यादा ख्याल रखा गया है। इस कार में आपको ड्यूल एयर बैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी की एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड में आपको k15B स्मार्ट हाइब्रिड पॉवरट्रेन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन एक बड़ी बैटरी के साथ आता है। इस कार में आपको 104 PS की पावर और 138 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह कार मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प में आती है। इस कार के मैन्युअल वैरिएंट में आपको 18.9 kmpl की माइलेज और पेट्रोल वैरिएंट में 17.8 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
पावरट्रेन | K15B स्मार्ट हाइब्रिड |
इंजन | 1.5 लीटर पेट्रोल |
पावर | 104 PS, 138 Nm |
गियरबॉक्स | मैन्युअल और आटोमेटिक |
माइलेज (मैन्युअल) | 18.9 kmpl |
माइलेज (पेट्रोल) | 17.8 kmpl |
क्या होगी कीमत
एर्टिगा क्रूज हाइब्रिड इस वक्त सिर्फ इंडोनेशिया के मार्किट में ही उपलभ्द है। यह कार को मारुती सुजुकी ने वह पे बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की, भारत में भी यह कार जल्द ही लांच हो सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी बात पाके तौर से सामने नहीं आई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार मत्र ₹15.3 लाख रुपए की कीमत से शुरू हो सकती है, और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।