Contents
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत
ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी ओला की ही एक सब्सिडरी कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अच्छी परफॉरमेंस वाली मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 सीरीज को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
यह कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को और भी ज्यादा किफायती बनाते हुए, इनको कुछ नई कीमत पे लांच किया है। आइये जानते है की कोनसी है वो नई कीमत जिसपे अब आपको ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलेंगी
1. ओला S1X
ओला की S1X इस कंपनी की एंट्री लेवल मॉडल है। इस स्कूटर में आपको 2 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर को 190 km की रेंज एक सिंगल चार्ज में बड़े ही आराम से देदेती है। ओला की S1X स्कूटर मत्र 3.6 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको मत्र ₹79,999 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जाती है।
2. ओला S1X+
ओला की S1X+ असल में ओला की S1X का ही एक अपग्रेडेड वर्शन है। इस स्कूटर में आपको 2.5 kwh की बैटरी देखें को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर में 215 Km की रेंज देती है। इस स्कूटर में आपको 95 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर मत्र 3.4 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को बड़े ही आसानी से पार कर जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर अब मत्र ₹84,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
3. ओला S1X 4kwh
ओला S1X 4Kw असल में S1X सीरीज की एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 4kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर में 240 km की रेंज देती है । इस स्कूटर में आपको 115 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 2.8 सेकन्ड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर की कयामत भारत के अंदर मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
4. ओला S1 एयर
ओला की S1 एयर, इस कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है। यह स्कूटर 1.8 kwh की बैटरी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 151 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर मत्र 4.2 सेकन्ड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह स्कूटर अब भारत के अंदर मत्र ₹1,04,999 रुपए की कीमत पे देखने को मिल जा रही है।
5. Ola S1 Pro
Ola S1 Pro में आपको मिलती है दमदार परफॉरमेंस व रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 5000W BLDC हब मोटर जो निकालती है 11000W की पीक पावर जिसके साथ ये जाता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है है कमाल की अक्सेलरेशन। S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत है ₹1,29,999 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: 320Km रेंज के साथ भारत में लांच हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV