Hero लांच करेगा अपनी सबसे पावरफुल बाइक, टॉप स्पीड ने उड़ाए सबके होंश

Hero XF3R बाइक

हीरो मोटोकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी नई स्ट्रीट मोटरसाइकिल हीरो XF3R को जल्द ही भारत में लांच करने वाली है। इस बाइक को हीरो जल्द ही मार्च 2024 तक लांच कर देगी। इस बाइक को कांसेप्ट बाइक के तौर पे ऑटो एक्सपो 2016 में पहेली बार शोकेस किया गया था। तभी से इस मोटरसाइकिल ने अभी एंथोसिएस्ट के दिलो में जिज्ञासा पैदा कर ली थी।

आकर्षक डिज़ाइन

1 70
हीरो XF3R

हीरो XF3R में आपको स्ट्राइकिंग और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक, शार्प हेडलैंप, शार्ट टेल सेक्शन और सिंगल साइडेड स्विंगआर्म जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको ट्रेलिस फ्रेम, उपसीडे डाउन फ्रंट फोर्क, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा, जो की स्पीड, आरपीएम, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन और राइडिंग मोड जैसी जरुरी जानकारी को दिखता है।

इस बाइक में आपको LED लाइट, स्प्लिट सीट और एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। यह बाइक भारत के अंदर मल्टीप्ल कलर विकल्प में लांच होगी। भारत के अंदर हीरो अपनी XF3R को स्मार्ट और मॉडर्न स्ट्रीट बाइक बनाने के लिए कई सारे एडवांस फीचर्स के साथ भेजेगी, इस बाइक में आपको पिरेली स्पोर्ट डेमों टायर देखने को मिल जायेंगे, जो की बढ़िया गृप और स्टेबिलिटी देंगे।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो XF3R
हीरो XF3R

हीरो XF3R एक पावरफुल मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको 300 cc का इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन लिक्विड कूल्ड और फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इस बाइक में आपको 28 bhp की पावर और 25 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको छे स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और ड्यूल चैनल ABS दिया जायेगा। यह बाइक 160 Kmph की टॉप स्पीड के साथ आएगी। इस बाइक में आपको 35 kmpl की माइलेज देखने को मिल जाएगी।

पैरामीटरविशेषता
बाइक का नामहीरो XF3R
इंजन300 cc, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड
पावर28 bhp
टार्क25 Nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल, ड्यूल चैनल ABS
टॉप स्पीड160 kmph
माइलेज35 kmpl

किफायती कीमत

हीरो XF3R एक प्रोमिसिंग और एक्ससिटिंग मोटरीकक्लि है, जो की हीरो मोटोकॉर्प दवारा जल्द ही लांच कर दी जाएगी। इस बाइक में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, पावरफुल व् रिफाइंड इंजन और फीचर लोडेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा। इस बाइक को हीरो भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी । ऐसा अनुमान लगाया गया है की, हीरो की XF3R की कीमत भारत में मत्र ₹1.6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.8 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: 3 बिलकुल नई एडवेंचर बाइक होंगी भारत में लांच, KTM, Hero और Honda

Leave a Comment