दो नई कॉम्पैक्ट SUVs
कॉम्पैक्ट SUV का सेगमेंट भारत के अंदर इस वक्त बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और कपतित्वे होता जा रहा है। भारत के नादर आपको इस सेगमेंट के अंदर अभी काई सारे विकल्प देखने को मिल जाते है। 2024 की शुरुवात में भी आपको इस सेगमेंट के अंदर दो शानदार नई SUVs लांच होते दिखने वाली है। यह दोनों ही SUVs अनोखे फीचर्स, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आएँगी। आइये जानते है की कोनसी है, वो SUVs जो जल्द ही होंगी भारत में लांच।
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसोर
टोयोटा की अर्बन क्रूजर तैसोर असला में एक रीबैज वर्शन होगी, मारुती की सुजुकी फ्रांस का। यह कार असला में एक क्रॉसओवर होगी, जो की बलेनो हैचबैक पे आधारित होगी। इस कार को टोयोटा ने अर्बन क्रूजर तैसोर के नाम से भारत के अंदर ट्रेडमार्क करा लिया है। यह कार भारत के अंदर एक 4 मीटर SUV के तौर पे लांच की जाएगी। जो की कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सभी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। तैसोर भारत के अंदर जल्द ही 2024 के शुरुवाती महीनो में लांच होती देखने वाली है।
इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹12 लाख रुपए से शुरू होक ₹16 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी। इस कार में आपको वैसा ही इंजन देखने को मिल जायेगा जैसा की आपको फ्रांस में देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 110 PS की पावर और 200 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है, जो की इस कार में 130 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
2. महिंद्रा XU300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा XUV300 एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की 2019 में लांच हुई थी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन, पावरफुल इंजन और मॉडर्न फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस कार का नया फेसलिफ्ट वैरिएंट भारत के अंदर अब जल्द ही लांच होने वाला है। इस कार में आपको वही 5 सीटर वाली सीटिंग देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको पॉवरट्रेन में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जायेगा। यह इंजन इस कार में 110 PS की पावर और 200 NM का पीक टार्क पैदा करेगा।
इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार में 117 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क पैदा करके देगा। इस कार के अंदर आपको सभी पॉवरट्रेन विकल्प में 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और टर्बो में 6 स्पीड का AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। इस नए फेसलिफ्ट वैरिएंट में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल, बम्पर और नए हेडलैंप देखने को मिल जायेंगे। इस कार के साइड प्रोफाइल की बात करे, तो इस कार में आपको नए एलाय व्हील देखने को मिल जायेगा।
यह भी देखिए: OLA के सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगा ₹20,000 रुपए तक का डिस्काउंट