OLA के सबसे इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगा ₹20,000 रुपए तक का डिस्काउंट

ओला इलेक्ट्रिक के नए हार्वेस्ट फेस्टिवल ऑफर्स

ओला इलेक्ट्रिक, एक लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जो की भारत के अंदर अपनी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में सबसे बड़ा शेयर अभी ओला इलेक्ट्रिक के पास ही है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में कुछ नए और आकर्ष ऑफर्स को घोस्ति किया है। यह सभी ऑफर्स ओला इलेक्ट्रिक भारत में चल रहे हार्वेस्ट फेस्टिवल के चलते दे रही है। इस तयोहार के चलते भारत के अंदर 15 जनुअरी 2024 तक ही यह सभी ऑफर लागु रहेंगे।

सबसे मुख्य ऑफर है की ओला इलेक्ट्रिक S1 प्रो और S1 एयर के मॉडल की खरीदी पे अभी मुफ्त में एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी दे रही है, जो की वैसे खरीदने पे ग्राहक को ₹6,999 रुपए की पड़ती है। चाहे वो ओला की S1 प्रो हो या चाहे S1 एयर यह दोनों ही मॉडल ने पहले से ही भारत के अंदर सभी राइडर के बिच काफी ज्यादा लोकप्रियत हासिल कर राखी है। अब इन स्कूटर पे एक्सटेंडेड वारंटी का मिलना ग्राहकों को और भी ज्यादा संतुस्ट करेगा और क्वालिटी का भरोसा दिलाएगा।

एक्सचेंज बोनस

ओला इलेक्ट्रिक
ओला इलेक्ट्रिक

इसके अलावा ग्राहक चाहे तो वो ₹3000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस भी पा सकते है। जो की अब ओला एलेक्रिक स्कूटर में अपग्रेड करने को और भी ज्यादा सरल बना देता है। यह एक्सचेंज बोनस जो ओला इलेक्ट्रिक दवारा देखने को मिल रहा है, इसमें सभी प्रकार के पुराने टू व्हीलर शामिल है, फिर चाहे वो कोई से भी मॉडल या कंडीशन में हो। ऐसे आकर्षक एक्सचेंज बोनस के जरिये अब ओला इलेक्ट्रिक मार्किट में सभी अन्य स्कूटरों को अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से बदलना चाहा रही है।

नए फाइनेंसिंग विकल्प

S1X+
S1X+

ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान करते हुए, कुछ नए और आकर्षक फाइनेंस डील अपने स्कूटर पे दी है। अब ग्राहक चाहे तो वो ₹5000 रुपए तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट अलग से कुछ चुने हुए क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल करके ले सकते है। इसके लिए उन्हें अब उस क्रेडिट कार्ड से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पे खरीदना पड़ेगा। इसके अलावा अब आपको ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर जीरो डाउन पेमेंट, नौ कॉस्ट EMI, जीरो प्रोसेसिंग फी और 7.99% जैसे काम इंटरेस्ट रेट पे देखने को मिल जाएगी।

S1X+ पे डिस्काउंट

इसके अलावा S1X+ मॉडल, जो की S1X रेंज का ही एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह आपको लांच वाले ही डिस्काउंटेड कीमत पे देखने को मिल जायेगा। जहा पे इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,999 रुपए एक्स शोरूम राखी जाएगी। इस स्कूटर पे आपको ₹20,000 रुपए तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट देखने को मिल जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहक चाहे तो अभी मत्र ₹999 रुपए देके अपने लिए रिज़र्व करा सकते है।

यह भी देखिए: नई Kia Sonet फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए नई कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment