Contents
नई आने वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल
एडवेंचर मोटरसाइकिल भारत के अदर धीरे धीरे करके बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होती जा रही है। भारत के अंदर इस मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट अपने लिए ऐसी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है, जिसको की वो किसी भी प्रकार के अलग अलग टेर्रिन व् लैंडस्केप पे चला सके। एडवेंचर मोटरसाइकिल के इस बढ़ते मार्किट को देख कई सारी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरिंग कम्पनिया अब भारत के अंदर अपनी नई एडवेंचर मोटरसीकलो को लांच करने का सोच रही है।
1. हौंडा CB350 पे आधारित एडवेंचर मोटरसाइकिल
हौंडा ने अभी हाल ही में अपने एक डिज़ाइन को पेटेंट किया है। यह डिज़ाइन उनकी एक नई एडवेंचर बाइक का है, जो की CB350 प्लेटफार्म पे आधारित होने वाली है। इस बाइक में आपको वही इंजन और चेसी देखने को मिल जाएगी, जो की CB350 में दी गई है। हलाकि इस बाइक में आपको CB350 से अलग, एक एडवेंचर स्टाइलिंग और फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस बाइक में आपको 348.36cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की इस बाइक में 21 bhp की पावर और 30 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
2. नई जेनेरशन KTM 390 एडवेंचर
KTM अभी एक नई जनरेशन 390 एडवेंचर मोटरसाइकिल पे काम कर रही है। यह मोटरसाइकिल असल में पहले से भी ज्यादा ऑफ रोड ओरिएंटेड डिज़ाइन व् परफॉरमेंस के साथ देखने को मिलने वाली है। इस बाइक में आपको डकार रैली से प्रेरित लुक देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको लीन टेल सेक्शन, रैली टावर से प्रेरित फायरिंग और कलर TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
3. TVS अपाचे RTX ADV
TVS ने अभी हाल ही में अपाचे RTX नाम को ट्रेडमार्क कराया है। यह असल में एक हिंट है की, TVS जल्द ही मार्किट में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। ऐसा बताया जा रहा है की इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में आपको 312 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन इस बाइक में 34 bhp की पावर और 28 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।
4. हीरो Xpulse 400
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर जल्द ही पानी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस बाइक का नाम Xpulse 400 होगा। यह असल में Xpulse सीरीज की एक फ्लैगशिप एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक में आपको 400 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन, USD फोर्क, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल पर्पस टायर जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
यह भी देखिए: KTM 390 एडवेंचर बाइक मिलेगी अब ज्यादा पावर व कम कीमत पर – जानिए EMI प्लान